डिजायनर्स ने प्रस्तुत किये जरदोजी के डिजायन, सम्मानित किये गए कला को समर्पित लोग || पद्मश्री रईसउद्दीन शम्स को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड
आगरा, 26 फरवरी। ताज महोत्सव के अंतर्गत आगरा विरासत फाउंडेशन ने जरदोजी हमारी धरोहर हमारी विरासत समारोह का आयोजन किया। बुधवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह का शुभारंभ केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, राज्य महिला आयोग अध्यक्ष बबिता चौहान, जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी, मेयर हेमलता दिवाकर, एडीजी जोन अनुपम कुलश्रेष्ठ ने किया।
दीप ज्योति प्रज्वलन के साथ राशि गर्ग ने शिव तांडव की प्रस्तुति दी। इसके बाद जरदोजी कढ़ाई की आत्मकथा बयां करते हुए कला के नमूने लिए परिधानों की श्रृंखला प्रस्तुत की गई। रनवे सीक्वेंस में डॉ.रंजना बंसल द्वारा डिजाइन लहंगा, साड़ी, अग्रज जैन वूमन वियर और कंटेम्प्रेरी, फैजानउद्दीन जरदोजी उत्पाद, अलर्क लाल, कीर्ति खंडेलवाल वुमन वियर, सुकीर्ति मित्तल वुमन वियर,आयुषी और फैजान रोजमर्रा परिधान और रेणुका डांग सेकंड चांस, पूजन सचदेवा विरासत की कहानी परिधानों को प्रस्तुत किया गया। रेशम और रत्नों की कारीगरी भी जरदोजी की कहानी का हिस्सा रही।
जरदोजी कला को समर्पित कलाकारों और कारीगरों सहित उभरते डिजायनर्स को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल पर लगी जरदोजी आधारित वस्त्र परिधान प्रदर्शनी ने सभी को आकर्षित किया। कार्यक्रम का संचालन श्रुति सिन्हा ने किया। समारोह में जरदोजी कला साधक पद्मश्री रईसउद्दीन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा अग्रज, अलर्क लाल,फैजान उद्दीन,घनश्याम गोपाल माथुर और कार्यक्रम में जरदोजी कला को समर्पित अन्य कारीगरों का भी सम्मान प्रदान किया गया।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments