Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 26 फरवरी। समर्थवान सेवा समिति की ओर से नामनेर स्थित पिपलेश्वर महादेव मंदिर पर बुधवार को निर्धन कन्या के विवाह को गृहस्थी सामान भेंट किया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि गौरव अग्रवाल, निकिता अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि रघु पंडित और प्रवीण अग्रवाल ने की।
संस्थापक पंडित मनीष शर्मा ने बताया कि निर्धन कन्या के विवाह हेतु जैसे फ्रिज, टीवी, वाशिंग मशीन, कूलर, सोफा, अलमारी, टेबल, मिक्सी, पंखा, प्रेस, ड्रेसिंग टेबल, डबल बेड, गद्दे, चौकी, तकिया इत्यादि सामान का उपहार स्वरूप सहयोग परिवार को दिया गया। इस अवसर पर सुरेंद्र मिश्रा, अमित शर्मा, राजकुमार शर्मा, मनोरमा शर्मा, रेनू शर्मा, ऐके गुरु, माधव, रितु, दीक्षा, राजा, कृष्णानंद, स्नेहा, तरूशी, रीना, राकेश, रितम, अमृत, हार्दिक आदि मौजूद रहे।
_________________________________________
आगरा, 26 फरवरी। व्यापार मंडल की बैठक में नगर निगम द्वारा ट्रेड टैक्स लगाने का विरोध किया गया और इसके खिलाफ आंदोलन करने का निर्णय लिया गया।
बैठक में कहा गया कि जब इतने सारे कर दे रहें है ट्रेड टैक्स का कोई औचित्य नही हैं। जलकर सीवरकर ग्रहकर के बाद व्यापारियों पर ट्रेड टैक्स लगाना न्यायोचित नही हैं। ज्वेलर्स पर भी पांच करोड़ वार्षिक टर्न ओवर पर 50 हजार ट्रेड टैक्स लगाना तुगलकी फरमान है। कोई भी ट्रेडर्स टैक्स नहीँ देगा। नगर निगम को वापस लेना होगा।
बैठक में जय पुरसनानी, अशोक मंगवानी, नितेश अग्रवाल, राकेश बंसल, राजीव गुप्ता, योगेश रखवानी, ब्रज मोहन रैपुरिया, धीरज वर्मा, राजेश अग्रवाल, संदीप गुप्ता आदि ने विचार व्यक्त किए।
_________________________________________
आगरा, 26 फरवरी। हिमाचल के मंडी क्षेत्र से भाजपा सांसद एवं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में आज 27 फरवरी को स्पेशल कोर्ट एमपी एमएलए अनुज कुमार सिंह की कोर्ट में सुनवाई होगी।
उक्त मामले में कोर्ट द्वारा वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा एवं गवाहों राजेंद्र गुप्ता धीरज एवं अजय सागर निमेष के बयानों की आख्या थाना न्यू आगरा से विगत तिथि पर मांगी गई थी। प्रभारी निरीक्षक न्यू आगरा राजवीर सिंह ने बादी अधिवक्ता श्री शर्मा एवं दोनों गवाहों के बयान दर्ज करने के बाद विगत तिथि पर अपनी आख्या न्यायालय में पेश कर दी। कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 27 फरवरी की तिथि नियत की थी।
_________________________________________
आगरा, 26 फरवरी। थाना किरावली क्षेत्र में बुधवार की सुबह खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार जा घुसी। टक्कर से कार के आगे का पूरा हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें कार सवार चार लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिन्हें एसएन में भर्ती कराया गया। यह हादसा रुनकता चौराहे के पास हाइवे पर हुआ।
दुर्घटना में कार सवार सुमित, दिनेश गुप्ता और अंकित टंडन सहित एक अज्ञात गंभीर रूप से घायल हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों फंसे लोगों को कार की चादर काटकर बाहर निकाला। घायलों को तत्काल एंबुलेंस से एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments