विद्युत विभाग की लापरवाही ने ले ली कर्मचारी की जान,शटडाउन के समय कर दी लाइन चालू

आगरा, 12 जनवरी। थाना इरादतनगर क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण लाइनमैन की करंट लगने से मौत हो गई। 
यह हादसा इनायतपुर विद्युत फीडर पर विद्युत हाईटेंशन लाइन में शटडाउन के दौरान करंट छोड़े जाने से हुआ और लाइन पर कार्य कर रहे 24 वर्षीय शंकर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के विरोध में लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है।
कहा जा रहा है कि घटना होने पर विद्युत फीडर पर मौजूद विभाग के कर्मचारी मौके से भाग निकले। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। शंकर की मौत के बाद परिजनों और ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। उन्होंने शव रखकर सड़क जाम कर दी। 
यह तुरंत पता नहीं चल पाया कि शटडाउन के दौरान किसने लाइन चालू कर दी थी, जिसकी वजह से शंकर की जान चली गई। 
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments