रंगबाजी में युवक की हत्या करने वाले आठ आरोपी मुठभेड़ में गिरफ्तार
आगरा, 06 जनवरी। नववर्ष की पूर्व रात्रि में शास्त्रीपुरम चौराहे के नजदीक रंगबाजी में एक युवक की हत्या करने वाले मुख्य आरोपी समेत आठ अभियुक्तों को थाना सिकंदरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को बताया कि विगत 31 दिसम्बर की रात केडी पंडित और रवि चौधरी पक्ष के बीच में ड्रीम्स कैफे के पास बनारसी पान की दुकान पर झगड़ा हुआ था। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई थी। फायरिंग में गोली वहां से गुजर रहे आमिर को लग गई थी। उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी।
पुलिस ने नामजद केडी पंडित व अन्य आरोपियों को रविवार देर रात कैलाश मंदिर के पास हुई मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया। मुठभेड़ में केडी पंडित के पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने गैंग लीडर के कलश दीक्षित उर्फ कुलदीप दीक्षित निवासी सिकंदरा, मन्नू यादव निवासी अनुपम सिटी फेस-1 शाहगंज, कौशिक शर्मा निवासी अरदाया अछनेरा, आकाश उर्फ अक्कू निवासी बैनारा फैक्ट्री जगदीशपुरा दूसरे गैंग के रवि चौधरी निवासी रुनकता, शुभम वर्मा निवासी बाईपुर सिकंदरा व किशन यादव सिकंदरा को गिरफ्तार किया है।
इनके पास से अवैध तमंचा और एक लाइसेंसी पिस्टल भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है। इन सभी के खिलाफ करीब आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है। इनके खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments