चोरी की नीयत से घर में घुसा पड़ोसी, लगाई अलमारी में आग

आगरा, 13 जनवरी। थाना छत्ता क्षेत्र में बंद मकान में पड़ोसी ने घर में आग लगा दी। आरोप है कि यह आग चोरी की नीयत से घुसने के दौरान लगाई गई। मकान मालिक ने एक युवक को भागते हुए पकड़ लिया। 
घटना थाना छत्ता के अंतर्गत पातीराम गली स्थित हाजी मोहम्मद शान के घर में हुई। उन्होंने बताया कि विगत 11 जनवरी की रात को वे पूरे परिवार के साथ एक शादी समारोह में गए थे। घर पर ताला लगा था। रात करीब साढ़े 12 बजे वे अपने घर वापस आए। उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा अंदर से बंद है। अंदर से खटपट की आवाज भी आ रही है। उन्हें अंदर चोर होने का शक हुआ। इस पर उन्होंने आस-पास के पड़ोसियों को बुला लिया और अपने पड़ोसी की छत से होते हुए अपनी छत पर पहुंचे तो देखा एक युवक उनके घर से निकलकर भाग रहा था। भागते समय युवक छत पर ही गिर गया। उन्होंने युवक को पकड़ा तो वह मोहल्ले का ही रहने वाला अमन निकला। आसपास के लोग भी वहां आ गए।
हाजी मोहम्मद शान जब छत के रास्ते अपने घर में गए तो देखा कि तिजोरी और अलमारी की कुंडी टूटी हुई थी। अलमारी में आग लगी हुई थी। तिजोरी में भी आग लगी हुई थी। तिजोरी में उनका करीब 70 हजार रुपये नकद और आभूषण, कपड़े रखे थे। चोरी की जानकारी पर आरोपी का भाई भी मौके पर आ गया और सबको जान से मारने की धमकी देने लगा। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया। 
_________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments