मेडिकल कॉलेज के प्रबंधक के घर चालीस लाख की चोरी

आगरा, 13 जनवरी। थाना एत्माद्दौला क्षेत्र की ट्रांस यमुना कॉलोनी निवासी मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के घर से चोर करीब 40 लाख रुपये के आभूषण और नकदी चुरा ले गए। पीड़ित परिवार शहर से बाहर रिश्तेदारी में गया हुआ था। 
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रांस यमुना कॉलोनी ए-214 निवासी सुबोध सुदान ने पुलिस को बताया कि 12 जनवरी को वह परिवार सहित अपने साले के घर पर लोहड़ी के कार्यक्रम में दिल्ली गए थे। शाम करीब चार बजे उन्होंने अपने मोबाइल फोन पर सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो देखा कि घर के बाहर कपड़े की गठरी रखी हुई है। संदेह होने पर पड़ोसी को फोन किया। पड़ोसियों ने कपड़े की फोटो भेजी तो पता लगा कि उनके बेडरूम का कंबल है। 
इसके बाद वे तुरंत दिल्ली से आगरा के लिए रवाना हुए। सोमवार की सुबह घर पर आए तो देखा कि घर का ताला टूटा हुआ था। अंदर सारा सामान फैला था। अलमारी में रखे आभूषणों के बॉक्स खाली थे। घर में रखी करीब तीन लाख की नकदी भी नहीं थी। चोर घर से करीब 400 ग्राम सोने के जेवरात, सोने की एक चेन, अंगूठी, चूड़ियोंके साथ ही तीन लाख रुपये नकद, चांदी के जेवरात और सूखे मेवे ले गए। चोरी गए सामान की कीमत करीब 40 लाख रुपये है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों में चोर सामान ले जाते कैद हुए हैं।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments