लखनऊ ने झांसी को हराकर जीता विनोद खंडकर ऑल इंडिया हॉकी का खिताब
झांसी, 31 जनवरी। साई लखनऊ ने 14वीं विनोद खांडेकर अंडर-21 ऑल इंडिया हॉकी प्रतियोगिता की विजेता बन गई। फाइनल में उसने हॉकी छात्रावास झांसी को 4-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम कर लिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व ओलंपियन अर्जुन अवार्डी एम पी सिंह एवं ओलंपियन सुजीत कुमार सिंह ने व्यक्तिगत पुरस्कारों के साथ विजेता टीम को 31 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी एवं उपविजेता टीम को 21 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी प्रदान की। टूर्नामेंट के बेस्ट फॉरवर्ड लखनऊ मोहित, बेस्ट गोलकीपर पियूष, बेस्ट हॉफ बैक रितेश और बेस्ट डिफेंडर झांसी छात्रावास के शुभांकर को पुरस्कृत किया गया। फाइनल के मैन ऑफ द मैच लखनऊ के प्रशांत को अल्फा हॉकी मुख्य अतिथि ने प्रदान की।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि बसेरा ग्रुप के एमडी वीरेंद्र राय, प्लांट हेड माइसेन सीमेंट जी डी रावल,सुजीत मालिक शांतनु रघुवंशी, इंडियन ऑयल के सीनियर डिपो मैनेजर संदीप विश्वकर्मा, निखिल सिंह और अमित कुमार पूर्व उपसभापति नगर निगम जुगल शिवहरे ने भी पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर पूर्व हॉकी खिलाड़ी ओम प्रकाश शर्मा, आर के चतुर्वेदी, हीरालाल कुशवाहा और असलम खान को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों का चयन समिति के एस के सूरी, नौबत सिंह, अशोक सेन पाली ने चयन किया।
इस अवसर पर संजय गौतम, विनम्र खण्डकर, नरेंद्र गोस्वामी सग्गू, सुरेश भगोरिया, राजेश भण्डरिया, जे.पी तिवारी, असलम खान, अनिल संज्ञा, रामाकांत चतुर्वेदी, राजेश चौबे, लखन लाल, विजया खंडकर, विनयी खंडकर, स्नेहल खांडकर, सुनील कुशवाहा, आर.पी. सिंह, अनिल कश्यप, बृजेन्द्र यादव भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन विवेक देव व सुनील शर्मा ने संचालन एवं आयोजन सचिव पूर्व अंतराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी सुबोध खण्डकर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
टूर्नामेंट के डायरेक्टर राजेश बिहारी नागपुर,टेक्निकल ऑफिशियल प्रभा गुप्ता मुंबई,अंपायर सचिन चौहान लखनऊ,बलबंत सिंह गोरखपुर,रूपेंद्र कुमार,अमित गुप्ता,जावेद खान, जावेद अल्ताफ।जबकि सुनीता तिवारी,एवं सतीश चंद लाला, ऑफिशियल की भूमिका में रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments