यूट्यूब से सीखकर बना रहे थे नकली नोट, पुलिस ने धर दबोचा
आगरा, 08 जनवरी। थाना एत्मादपुर पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से सात हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। दोनों युवक युवा ट्यूब से नकली नोट बनाने का तरीका सीख इन नोटों को बाजार में चल रहे थे।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दोनों युवकों ने यूट्यूब से नकली नोट बनाने का तरीका सीख कर घर पर ही नकली नोट बनाने का सेटअप डाल लिया था। हू-ब-हू दिखने वाले नकली नोटों को ये ग्रामीण इलाकों में खपाते थे और इन नोटों से ही घर का राशन भी लेकर आते थे।
दोनों युवक तेजेंद्र और सुभाष थाना एत्मादपुर के नगला लाले के रहने वाले हैं।
पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि सुभाष के घर पर वह असली नोट को स्कैन करते थे इसके बाद फोटोशॉप से सीरियल नंबर हटा देते थे। कोरल ड्रॉ के जरिए अलग-अलग सीरियल नंबर बनाकर प्रिंटर की मदद से 10 रुपये के स्टांप पेपर पर प्रिंट कर देते थे. कोरल ड्रॉ से ही महात्मा गांधी वॉटर मार्क इमेज तैयार करके ट्रेसिंग पेपर पर प्रिंट आउट निकालते थे। फिर ट्रेसिंग स्टार फिल्म के माध्यम से वॉटर मार्क का फिल्म सेटअप तैयार करके नकली नोट पर वॉटर मार्क करते थे। इसके बाद हीट एंबोजिंग मशीन और ग्रीन कलर की फायल से नोट पर सिक्योरिटी थ्रेड देते थे। शीट और पेपर कटर की मदद से नकली नोट को काटते थे।
पुलिस ने उनके पास से सात हजार रुपये के नकली नोट के अलावा, दो मोबाइल फोन, लैपटॉप, कार्ड रीडर, प्रिंटर, स्कैनर, हीड एंबोजिंग मशीन, वाटर मार्क फ्रेम सेटअप, कैमिकल की बोतलें, डबलप्रिंग ट्रे, हाइड्रोजन की की दो बोदल, कलर के डिब्बे और 80 स्टांप पेपर के साथ कापीयर पेपर भी बरामद किया है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments