डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में प्रयोग किये जाएंगे ई-रिक्शा, महापौर ने दिखाई हरी झंडी

आगरा, 27 जनवरी। ताजनगरी को प्रदूषण मुक्त बनाने की दिशा में नगर निगम ने सोमवार को डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए ई रिक्शा को मैदान में उतार दिया। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह ने नगर निगम परिसर से इन ई रिक्शाओं को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
स्मार्ट सिटी ताजनगरी की आवोहवा को पाल्यूशन फ्री बनाये जाने के लिए विभिन्न स्तरों पर तमाम प्रयास किये जा रहे हैं। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए मेयर ने नगर निगम परिसर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम ने बताया कि फिलहाल चार ई रिक्शों को चार वार्डों में एक-एक के हिसाब से भेजा जा रहा है। इनके उपयोग से जहां पेट्रोल और डीजल पर होने वाला व्यय कम होगा वहीं धुएं से होने वाला पाल्यूशन भी घटेगा। 
धीरे-धीरे इस प्रकार के वाहनों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। इसमें गीले व सूखे कचरे के लिए अन्य वाहनों की तरह ही अलग अलग चेंबर बनाये गये हैं। यह ई रिक्शा एक बार चार्ज करने के बाद सौ किलोमीटर तक चलने में सक्षम है। 
इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम के अलावा पार्षद प्रकाश केसवानी, शरद चौहान, रवि माथुर, राकेश जैन, हेमंत प्रजापति, हेमलता चौहान और नगर निगम के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments