Agra News: खबरें आगरा की....

सर्वजन वेलफेयर सोसायटी ने किया कवि सम्मेलन 
आगरा, 27 जनवरी। सर्वजन वेलफेयर सोसायटी ने सर्वोदय केन्द्र के धनगर सभागार में कवि सम्मेलन का  आयोजन किया। हरीश भदौरिया, नवल सिंह, विजय पाल सिंह, भूप सिंह धनगर एवं पार्षद सुनील शर्मा राष्ट्रीय गान में शामिल हुए। राज चौहान, रमा वर्मा 'श्याम', सुशील सरित, डॉ.शशि गुप्ता तथा प्रकाश गुप्ता 'बेबाक' डॉ. राजेन्द्र मिलन, राज बहादुर राज, डॉ. राघवेंद्र शर्मा, रामेन्द्र शर्मा 'रवि', अशोक अश्रु, राकेश निर्मल, यशोधरा यादव , इन्दल सिंह 'इन्दु', विनय बंसल,सुधा वर्मा, आचार्य  उमाशंकर, प्रार्थना मिश्रा, डॉ.राम प्रकाश चतुर्वेदी, अनुपमा दीक्षित, राजेश्वरी राज, डॉ.सुषमा सिंह, हरवीर परमार तांतपुरिया, चित्रागंदा पाल आदि ने रचनाओं का काव्य पाठ किया। 
_____________________________________
रंजीत सामा ने बनाई डॉ. पार्थसारथी के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री 
आगरा, 27 जनवरी। शहर के जाने-माने फिल्म निर्माता निर्देशक रंजीत सामा ने गिनीज बुक विश्व रिकॉर्डधारी होम्योपैथ डॉ पार्थसारथी शर्मा के जीवन पर वृत्त चित्र का निर्माण किया है। कैलाशपुरी के निकट स्थित एक रेस्टोरेंट में सोमवार को इस वृत्त चित्र का प्रदर्शन किया गया।
मुख्य अतिथि सुरेश चंद गर्ग व प्रमोद वर्मा ने स्विच ऑन कर 45 मिनट की लघु फिल्म की शुरुआत की। इस अवसर पर आमंत्रण पत्र विमोचन भी किया गया। रंजीत सामा ने बताया कि फिल्म का लेखन व निर्देशन राष्ट्रपति पदक विजेता हेमन्त वर्मा ने किया। गीतकार संजय दुबे, संगीतकार पं. दिलीप ताहिर हैं। विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल कहा कि डॉ. शर्मा का जीवन युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणादायी है। संचालन लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने किया। गौरतलब है कि डा पार्थ सारथी शर्मा ने 28 वर्ष की उम्र में पांच वर्षों (1993-98) में सबसे अधिक मरीजों का (62481) इलाज कर गिनीज बुक ऑफ वर्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से उनके सफर, पारिवारिक पृष्ठभूमि और समाज के लिए योगदान को बताया गया।
_____________________________________
शाहजहां की कब्र पर हुई संदल की रस्म
आगरा, 27 जनवरी। मुगल बादशाह शाहजहां के 370वें उर्स के दूसरे दिन सोमवार को ताजमहल में स्थित उनकी कब्र पर संदल की रस्म अदा की गई। संदल रॉयल गेट से शुरू होकर मुख्य मकबरे तक लाया गया।
शहंशाह शाहजहां की कब्र पर संदल का लेप कर फूलों की चादर पेश की गईं इसके बाद ज़ायरीनो ने मुख्य मकबरे की ज़ियारत की। इस अवसर पर इक़बाल, ताहिर, उर्स कमेटी के अध्यक्ष सैयद इब्राहिम ज़ैदी, एम इक़बाल, ज़ाहिद, नाज़िम, तौसीफ,नवेद, रेहान,आरिफ तैमूरी शारुख,अंजू कुमारी, ललिता अरोरा, आशीष गुप्ता, दानिश, वज़दान, मुस्तक़ीम, फरमान अली, इसरार उस्मानी, फहीम मौजूद रहे।
_____________________________________
संस्कार भारती ने किया भारत माता पूजन समारोह 
आगरा, 27 जनवरी। संस्कार भारती ने भारत माता पूजन समारोह शहीद स्मारक, संजय प्लेस, आगरा पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान की माता सुशीला चौहान, शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता के पिता एडवोकेट बसन्त गुप्ता व माता पुष्पा गुप्ता एवं क्रांतिकारी वासुदेव गुप्त के परिवारीजनों प्रमोद अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, राजीव अग्रवाल रिंकू  को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डा प्रशान्त गुप्ता, प्राचार्य, एस एन मेडीकल कालेज; प्रोफेसर लवकुश मिश्रा, प्रोफेसर पूनम सिंह, बांकेलाल, सुभाष अग्रवाल, राजीव द्विवेदी, केशव शर्मा, विजय लक्ष्मी शर्मा, नन्द नन्दन गर्ग समेत अनेक लोगों ने भागीदारी निभाई।
_____________________________________
लायंस क्लब आगरा आकाश ने फहराया तिरंगा
आगरा, 27 जनवरी। 76 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर लायंस क्लब आगरा आकाश ने जीवनी मंडी स्थित प्राइमरी स्कूल में गणतंत्र दिवस मनाया। अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने  राष्ट्रध्वज को सलामी दी। राष्ट्रगान के उपरांत विद्यालय के बच्चों को संगठन की ओर से पुरस्कृत भी किया गया। इस मौके पर मनोज कुमार गुप्ता, मीनाक्षी शर्मा, सुनील कुमार शर्मा, बॉबी भाई, राजेश बंसल, पीके मोदी, गौरी शंकर गुप्ता, अनमोल गुप्ता, रोहित महेश्वरी, बीके अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग संगठन पदाधिकारी और विद्यालय के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
___________________________________
विद्यार्थी परिषद की सील 
यात्रा आयेगी आगरा
आगरा, 27 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के अंतरराज्यीय छात्र जीवन दर्शन कार्यक्रम (SEIL) के अंतर्गत आयोजित यात्रा चार दिन के लिए 29 जनवरी को यहां आ रही है। इस यात्रा में पूर्वोत्तर के सात राज्यों के 30 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। ये छात्र-छात्राएं चार दिन तक जिले का भ्रमण करेंगे।
यात्रा की स्वागत समिति के अध्यक्ष संतोष शर्मा ने बताया कि 29 जनवरी को यह यात्रा प्रातः आठ बजे टूंडला रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। आगरा पहुंचकर सभी यात्री ताजमहल भ्रमण के लिए जाएंगे। सभी यात्री अगले दिनों में सेठ पदमचंद जैन संस्थान, संस्कृति भवन, एमपीएस वर्ल्ड स्कूल, डावर शू इंडस्ट्री, निर्माणाधीन शिवाजी संग्रहालय, केंद्रीय हिंदी संस्थान के सभागार का भी भ्रमण करेंगे। यात्रा संयोजक महानगर मंत्री शिवांग खंडेलवाल ने कहा कि तैयारियां व्यापक स्तर पर चल रही हैं। पूर्वोत्तर के छात्रों के लिए यह अनुभव बेहद खुशहालीपूर्ण होगा।
___________________________________
युवा स्केटर्स ने किया गति और स्थिरता का प्रदर्शन
आगरा, 27 जनवरी। आशीष स्पोर्ट्स अकादमी और खेलो भारत बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा आयोजित 76 मिनट नॉन-स्टॉप स्केटिंग इवेंट में युवा स्केटर्स ने अपनी गति और स्थिरता का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि डॉ. नरेंद्र मल्होत्रा और विशिष्ट अतिथि प्रिंसिपल परवीन राज मोरस ने युवा स्केटर्स को प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान, स्केटर्स ने अपनी गति, स्थिरता और संतुलन का प्रदर्शन किया।
___________________________________
महाकुंभ जाती बस में करंट फैला, चार झुलसे
आगरा, 27 जनवरी। थाना मनसुखपुरा के गढ़कापुरा गांव में सोमवार को विद्युत हाई टेंशन लाइन की चपेट में आई एक यात्री बस में करंट लगने से चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। यह बस श्रद्धालुओं को प्रयागराज महाकुंभ ले जा रही थी। कुछ यात्रियों को भगदड़ में चोटें आई हैं।
ग्राम गढ़कापुरा के लोग एक बस से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे। करीब 40 यात्री बस में सवार हो चुके थे। सभी श्रद्धालुओं के बैठने के ड्राइवर रामू ने बस को स्टार्ट किया। आगे बढ़ने से पहले थोड़ा बैक किया तो बस ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइन को छू गई। इससे बस में करंट फैल गया। ड्राइवर रामू को सबसे तेज करंट लगा। इसके अलावा तीन दो अन्य लोगों को करंट लगा। जिन्हें करंट लगा उनकी चीख निकल पड़ी। जो लोग सीटों पर बैठे हुए थे, उन्हें करंट नहीं लगा।
करंट लगने वाले लोगों की चीख सुनकर दो महिलाएं हड़बड़ा कर बस से बाहर की ओर भागीं, जिससे उन्हें चोट लग गई। किसी प्रकार बस को विद्युत लाइन से दूर कर करंट लगने से झुलसे चार लोगों को तत्काल सीएचसी पिनाहट लाया गया। बस का ड्राइवर रामू बुरी तरह झुलस गया। चारों लोगों को आगरा के लिए रैफर कर दिया गया है। इस हादसे के बाद श्रद्धालुओं की महाकुंभ की यात्रा भी रद्द हो गई। 
___________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments