Agra News: खबरें आगरा की.....
आगरा, 09 जनवरी। प्रयागराज में आयोजित होने जा रहे महाकुम्भ में इस बार 11 जनवरी को महाराजा अग्रसेन की पेशवाई भी निकलेगी। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन द्वारा आचार्य महामण्डलेश्वर पूज्य श्री 1008 श्री स्वामी बालकानंद गिरि के सानिध्य व राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल गोयल के नेतृत्व में अगुवाई में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
यह जानकारी अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय मंत्री विनय अग्रवाल ने गुरुवार को एक प्रेसवार्ता में दी। उन्होंने बताया कि आगरा से इस पेशवाई में सौ लोग शामिल होंगे। 11 जनवरी को सुबह 10 बजे ग्रांड कोन्टीनेंटल होटल सिविल लाइन प्रयागराज पर सभी अग्रवाल बंधु एकत्रित होंगे। पेशवाई पूरे शहर में भ्रमण करते हुए कुम्भ मेला में काली मार्ग सेक्टर 20 में हरिधाम सनातन सेवा ट्रस्ट के पण्डाल में पहुंचेगी। जिलाध्यक्ष मुरारीलाल गोयल ने कहा कि 12 वर्ष बाद आयोजित महाकुम्भ के रूप में पुण्य और परमार्थ का अवसर प्राप्त हुआ है। अधिक से अधिक संख्या में 11 जनवरी को आगरा से भी श्रद्धालु पहुंचें। इस दौरान सुमन गोयल, उमेश अग्रवाल, शैलू अग्रवाल, गणेश बंसल राकेश अग्रवाल, मयंक अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
_____________________________________
आगरा, 09 जनवरी। परिवारीजनों से नाराज होकर सड़को पर भटक रहे व्यक्ति को थाना एत्माउद्दौला पुलिस ने उसके परिवार वालों से मिलाया। तीन साल बाद अपने छोटे भाई को देखकर बड़े भाई की आँखों से आंसुओ की धारा बहने लगी।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, बुलंदशहर के फतेहाबाद गांव का निवासी जगवीर गौतम पुत्र स्वर्गीय बिल्लू तीन वर्ष पहले अपने परिवार से नाराज होकर घर से निकल आया था। लोगों से खाना मांग कर और सड़कों पर सोकर वह अपना जीवन निर्वहन कर रहा था। बुधवार की रात रामबाग डिवीज़न चौकी इंचार्ज मोहित मलिक ने गश्त के दौरान पुल के नीचे जगवीर को एक कंबल ओढ़कर सोते पाया। पूछताछ करने के बाद उसने अपना नाम और पता पुलिस को बताया। चौकी लाकर उसे चाय पिलाकर गर्म पहनने के लिए गर्म कपड़े दिए गए।
जगवीर के परिवारीजनों से संपर्क कर उनके बड़े भाई विनोद गौतम से बात करके उन्हें आगरा बुलाया गया। विनोद गौतम ग्राम वासियों के साथ थाना एत्माउद्दौला की रामबाग डिवीज़न चौकी पहुँचे। तीन साल बाद अपने छोटे भाई को सामने देख उन्होंने गले लगा लिया। एक दूसरे के गले लगते ही दोनों भाई फूट-फूटकर रोने लगे। इतने सालों बाद छोटे भाई को सकुशल मिलवाने के लिए खुशी के आँसूओ के साथ विनोद गौतम ने पुलिस को धन्यवाद दिया। विनोद अपने छोटे भाई जगवीर को सकुशल अपने साथ वापस बुलंदशहर ले गए।
_____________________________________
आगरा, 09 जनवरी। थाना खेरागढ़ क्षेत्र में चोरों ने भाजपा मंडल उपाध्यक्ष के बंद पड़े घर के ताले तोड़ दिए और लाखों के जेवरात ले गए।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, खेरागढ़ के मंडल उपाध्यक्ष लाखन सिंह का परिवार गंगा सागर गया था। घर पर ताला लटका हुआ था। बुधवार रात को चोरों ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पीड़ित ने बताया कि चोर संदूक में रखे जेवरात ले गए। संदूक में करीब 10 तोले सोने के जेवरात और आधा किलो चांदी के जेवरात ले गए। 10 हजार रुपये नगद भी ले गए। बह घर के बाहर खेल रहे बच्चों ने चोरी की वारदात के बारे में जानकारी दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। चोरों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments