Agra News: खबरें आगरा की......
आगरा, 22 जनवरी। नेशनल चैंबर के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को नवागत मण्डलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह से मुलाकात कर उद्योग एवं व्यापार तथा शहर के विकास हेतु मांग पत्र एवं सुझाव दिए।
चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने बताया कि मंडलायुक्त को आईटी सिटी, नवनिर्मित एसटीपीआई के शीघ्र उद्घाटन, यमुना पर रबर चैक डेम का शीघ्र निर्माण, आगरा में होटल उद्योगों को बढ़ावा देने आदि कई मुद्दों से अवगत कराया गया। प्रतिनिधि मंडल में उपाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता, गिरीश चन्द गोयल चेयरमैन पोस्ट एंड टेलीग्राफ प्रकोष्ठ शामिल थे।
_______________________________________
आगरा, 22 जनवरी। शिक्षणेतर कर्मचारी महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक चन्द्रशेखर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में प्रमुख रूप से समय से एसीपी की बैठक, डीए, एरियर का भुगतान, मृतक आश्रित नियुक्ति के प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण, पदोन्नति प्रकरणों का निस्तारण सहित एजुकेशन एक्ट के नियमानुसार अन्य चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों से सफाई कर्मचारी व रात्रि चौकीदार का कार्य न लिए जाने सम्बन्धी आदेश निर्गत करने आदि माँगे शामिल हैं। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अमिताभ सिंह, जिलामंत्री धनी सरन एवं प्रदेश सलाहकार विनोद विश्वकर्मा, जितेन्द्र सिंह परमार, वीरेश कुमार,नीरज सिंह, रुस्तम, चेतन चौहान,विमल यादव, चरन सिंह ,विनय शर्मा आदि उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 22 जनवरी। जानकी संगीत संस्थान के तत्वावधान में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर काव्य संगीत समारोह का आयोजन ग्रीन हाउस आगरा में किया गया। अध्यक्षता दुर्ग विजय सिंह दीप ने की मुख्य अतिथि डॉ बृजेश सुतेल थे।
इस अवसर पर उर्वशी डांस अकैडमी ,होली लाइट पब्लिक स्कूल एवं संगीत आंगन एयरफोर्स अकादमी के द्वारा सुंदर प्रस्तुतियां दी गई एवं उन्हें संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया साथ ही पूर्व मंचित संक्षिप्ततम राम कथा के कलाकारों यशी भारद्वाज ,खुशी भारद्वाज अदिति, भूमि, हरीश भदौरिया, चंद्रशेखर शर्मा, हरीश अग्रवाल ढपोर शंख ,सुधीर शर्मा और डॉक्टर असीम आनंद को भी सम्मानित किया गया। संचालन सुशील सरित ने किया।
_______________________________________
आगरा, 22 जनवरी। सैनिक बन्धु बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में बुधवार को सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने राज्य सरकार द्वारा देय जनपद के तीन वीरता पुरस्कार विजेताओं मेजर जनरल ज्योदीप भाटी, (अ.प्रा.) सेना मेडल, बसंत गुप्ता पिता शहीद कैप्टन शुभम गुप्ता, सेना मेडल तथा सिपाही जयपाल सिंह, सेना मेडल को/परिवारीजनों को अनुग्रह धनराशि का चेक प्रदान कर सम्मानित किया।
_______________________________________
आगरा, 22 जनवरी। वेडिंग इंडस्ट्री एसोसिएशन ने बुधवार को कमिश्नर और एडीए वीसी को ज्ञापन देकर बरात घरों पर सीलिंग की कार्रवाई छह महीने स्थगित करने की मांग की।
मंडलायुक्त शैलेंद्र कुमार सिंह ने व्यापारियों को आश्वासन दिया कि जल्द राहत प्रदान की जाएगी। एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने आगरा विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष से मुलाकात की। उपाध्यक्ष ने कहा प्राधिकरण लगातार मैरिज होम संचालकों को नियमितीकरण के लिए नोटिस दे रहा था लेकिन सम्यक जवाब न मिलने की वजह से कार्यवाही की गई। उन्होंने प्राधिकरण के अभियंता के साथ मिलकर बीच का रास्ता निकालने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा 10 फरवरी तक हम कार्रवाई पर विचार करेंगे इसके उपरांत विभागीय अधिकारी और मैरिज होम संचालक बैठकर शासन के नियम के अनुरूप नियम करवाई करेंगे। इस मौके पर प्रतिनिधिमंडल में राजेश गोयल, मनीष अग्रवाल, तरुण अग्रवाल, चंचल गुप्ता, विमल गोयल, रजत महेश्वरी, स्वप्निल कुलश्रेष्ठ, अमित यादव मौजूद रहे।
_______________________________________
आगरा, 22 जनवरी। संजय प्लेस में नगर निगम द्वारा पार्किंगों के पुनः ठेके उठाये जाने, पार्किंगों में ठेल ढकेलों के अतिक्रमण और नगर निगम द्वारा सड़क से वाहन उठाने और वसूली के खिलाफ व्यापारी पुनः आक्रोशित हैं। संजय प्लेस वेलफेयर एसोसिएशन के व्यापारियों ने बुधवार को बैठक की और एक प्रतिनिधिमंडल क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल से मिला। विधायक को व्यापारियों ने पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया।
वार्ता में हीरेन अग्रवाल, विनय मित्तल, आर एस सेंगर, अशोक जैन, यशपाल राजोरा, नईमुद्दीन, राहुल मित्तल शामिल रहे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments