पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बांटे 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड/घरौनियां, आगरा में भी 4865 लोगों को वितरित

आगरा, 18 जनवरी। वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संस्कृति भवन, बाग फरजाना सभागार में मुख्य अतिथि प्रदेश की बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य एवं केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो एसपी सिंह बघेल, महापौर हेमलता दिवाकर की उपस्थिति में स्वामित्व योजना के अंतर्गत देशभर के लगभग 50,000 गांवों में 58 लाख प्रॉपर्टी कार्ड/घरौनियों का वितरण और योजना के लाभार्थी कार्ड धारकों के साथ संवाद कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के लाभार्थियों को घरौनियों का वितरण किया गया।
आगरा में भी इस योजना के तहत 4865 लोगों को घरौनियां प्रदान की गईं। बाग फरजाना स्थित संस्कृति भवन में नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट भी दिखाया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदियत्नाथ भी वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।
आगरा की छह में से पांच तहसीलों के 4865 लोगों को शनिवार को घरौनियों का वितरण किया गया। जिले की छह तहसीलों में 1.30 लाख लोगों को घरौनी का वितरण हो चुका है। शनिवार को घरौनी वितरण का विशेष कार्यक्रम हुआ।
स्वामित्व योजना के तहत घरौनी बन रही हैं। अभी यह कार्य देहात क्षेत्र में चल रहा है। जल्द ही शहरी क्षेत्र में भी बनेंगी। प्रत्येक परिवार के हर सदस्य का नाम घरौनी में अंकित होगा। एक तरह से यह भूमि का प्रमाण पत्र होगा।
इस अवसर पर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने कहा कि सरकार की बड़ सौगात है। इससे जमीन से संबंधित विवाद तो खत्म होंगे ही, लोगों को उनकी पहचान भी मिलेगी। इससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। 
केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने कहा कि हर किसी के लिए लाभकारी है। इससे वे आत्मनिर्भर बनेंगे। घरौनी के माध्यम से वे अपने व्यवसाय को बढ़ाने या शुरू करने के लिए किसी भी बैंक से लोन ले सकेंगे। उन्हें आसानी से लोन उपलब्ध हो जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक डा. जीएस धर्मेश, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ प्रतिभा सिंह आदि मौजूद थे।
___________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments