Sports News: खबरें खेल जगत की

रीनेश मित्तल ने किया स्पोर्ट्स मीट का समापन 
आगरा, 30 दिसंबर। वनस्थली विद्यालय में पूरनचंद मित्तल मेमोरियल स्पोर्ट्स मीट के तीसरे दिन का समापन हुआ। इस दिन की सभी प्रतियोगिताएं कक्षा एक से चार तक के छात्रों के बीच आयोजित की गईं। मुख्य अतिथि डॉ. रीनेश मित्तल (पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी) ने प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में छात्रों को खेलों के महत्व और अनुशासन का मूल्य समझाया।
तीसरे दिन की प्रमुख प्रतियोगिताएं और विजेता:
फ्रॉग रेस: लड़के: 1. अभिनव 2. नवनीत 3. गौरांश। लड़कियां: 1. गुंजन 2. आराध्या 3. अनिका जैन।
सिंपल रेस: लड़के: 1. वंश 2. आलोक 3. अनंत। लड़कियां: 1. महक 2. सौम्या 3. अवनी। बलून रेस: लड़के: 1. साहिल 2. अर्नव, 3. राज। लड़कियां: 1. अवनी 2. निधि। ग्लास बैलेंस रेस: लड़के: 1. वीर 2. वेदांश 3. सुमित। लड़कियां: 1. वैष्णवी 2. निविशा 3. आरोही।
______________________________________
क्रिकेट ट्रायल्स के लिए पंजीकरण 31 से
आगरा, 30 दिसम्बर। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनील जोशन की सूचनानुसार उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के वर्ष 2025-के सभी ट्रायल के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 31 दिसम्बर से शुरू होंगे। इच्छुक खिलाड़ी https://registration-upca-tv/ लिंक के माध्यम से अपना पंजीकरण कर सकेंगे। जिसपर उसकी पंजीकरण आई डी भी पोर्टल से ही बन जाएगी।
खिलाड़ी को ऑनलाइन विंडो पर ही सभी जानकारी जैसे नाम पता पिता का नाम, आयु और अपना जनपद की जानकारी और आयु वर्ग भरनी होंगी। निर्धारत शुल्क 400 रुपये के लिए उसे पोर्टल से चालन उपरोक्त लिंक पर खिलाड़ी के मोबाइल नंबर से ही लॉगिन हो पायेगा और स्वयं खिलाड़ी भी बाद में लॉगिन करके अपने आवेदन की स्थिति जान सकेगा। अधिक जानकारी के लिए इस 9719001003 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।
______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments