महिला का गला कटा शव मिलने से सनसनी!

आगरा, 09 दिसम्बर। थाना इरादतनगर क्षेत्र में आगरा-ग्वालियर रोड स्थित खारी नदी के नजदीक गांव इमली के नगला में सोमवार की सुबह ग्वालियर हाईवे के किनारे एक लगभग 35 वर्षीय महिला का गला कटा शव मिला। महिला का किसी धारदार हथियार से गला काटा गया। सूचना पर पहुंची को छानबीन पर महिला के हाथ पर सुरेश राहुल लिखा हुआ मिला है। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
सुबह जब ग्रामीण ग्वालियर हाईवे पर निकले तो उन्होंने हाईवे के किनारे एक महिला का शव देखा तो सनसनी फैल गई। उन्होंने तत्काल पुलिस को सूचना दी। पुलिस के साथ-साथ वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। शव की शिनाख्त का प्रयास किए जा रहे हैं। मौके पर एक चाकू भी मिला। 
पुलिस हत्या का मामला मानकर जांच में में जुटी है। पुलिस खेतों में कांबिंग कर हत्या के सुराग तलाश रही है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना की तह तक पहुचने की कोशिश में लगी है।महिला शादीशुदा लग रही थी।
_______________


 

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments