तीन दिन से लापता बालक का शव बोरे में बंद मिला, पुलिस को बलि के लिए हत्या की आशंका

आगरा, 02 दिसंबर। थाना पिनाहट के नयापुरा मोहल्ले में तीन दिन से गायब आठ साल के रौनक की सोमवार की सुबह घर के पास ही बोरे में बंद लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृत बालक का शव खून से लथपथ था। माथे पर तिलक लगा होने से आशंका जताई जा रही है कि किसी ने बच्चे की बलि देने के लिए उसकी जान ली।
नयापुरा निवासी करन सिंह का आठ वर्षीय पुत्र रौनक तीन दिन पहले घर के बाहर खेलते समय अचानक से गायब हो गया था। बच्चे के घर न लौटने पर परिजन उसे देर रात तक तलाशते रहे और न मिलने पर पिनाहट थाने में जाकर अपहरण की आशंका जताते हुए रिपोर्ट दर्ज करा दी थी। पुलिस के अलावा परिवारीजन भी अपने स्तर से बालक को ढूंढने में लगे हुए थे, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पा रहा था।
सुबह जब लोग सोकर उठे तो देखा कि गली में एक बोरा पड़ा है। यह बोरा करन के घर से सौ मीटर की दूरी पर ही पड़ा था। बोरा खोलने पर उसमें से रौनक का शव दिखा तो करन के घऱ में कोहराम मच गया।
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का मुआयना किया तो बालक के माथे पर तिलक लगा दिखा। तिलक पूजा-पाठ के समय लगाया जाता है। पुलिस को आशंका है कि कहीं रौनक की बलि तो नहीं दी गई।
डीसीपी पूर्वी, एसीपी, थाना प्रभारी समेत अन्य पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। डीसीपी के निर्देश पर डॉग स्क्वायड के अलावा फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। बताया गया है कि मृत बालक रौनक के पिता करन सिंह के घर की छत पर करब रखी हुई है। करब के पास भी खून के धब्बे मिले हैं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रौनक की हत्या करने के बाद शायद करब में शव छिपाया गया था अथवा उसी जगह पर हत्या करने के बाद शव गली में पटक दिया गया।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments