रैली और हस्ताक्षर अभियान से किया एचआईवी-एड्स के प्रति जागरूक

आगरा, 02 दिसंबर। जिला स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार को विश्व एड्स दिवस मनाया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव एवं जिला क्षय रोग अधिकारी आगरा डॉ. सुखेश गुप्ता ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके साथ ही रैली के साथ सीएमओ कार्यालय में एचआईवी-एड्स की जागरूकता के लिए एक हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें कार्यालय के समस्त अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा हस्ताक्षर किए गए।  
मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मीटिंग सभागार कक्ष में जागरूकता गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें एचआईवी एड्स से संबंधित विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गई।
सीएमओ ने कहा कि विश्व एड्स दिवस एड्स (एक्वायर्ड इम्यून डेफिसिएंसी सिंड्रोम) के बारे में जागरूकता फैलाने और एड्स पीड़ित लोगों के प्रति सहानुभूति और समर्थन प्रदर्शित करने के लिए मनाया जाता है। प्रत्येक एचआईवी मरीज को छह माह तक टीबी से बचाव की दवा खाना अनिवार्य है। एचआईवी से पीड़ित लोगों में टीबी होने का खतरा अधिक होता है। 
एसएन मेडिकल कॉलेज में लगा विशेष शिविर
एसएन मेडिकल कॉलेज के एआरटी सेंटर पर एचआईवी, सिफलिस हैपेटाइटिस-बी और सी सहित टीबी की जांच करने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसएन मेडिकल कॉलेज जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता एवं क्षय एवं वक्ष रोग विभाग से डॉ संतोष कुमार उपस्थित रहे। विश्व एड्स दिवस के अवसर पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में जनपद के समस्त आईसीटीसी/ पीपीटीसी काउंसलर, जनपद में कार्यरत विभिन्न एनजीओ के स्टाफ के द्वारा प्रतिभाग किया गया जिनमें जन चेतना सेवा समिति आगरा, चेतना सेवा समिति आगरा, पंचशील वैल्फेयर सोसाइटी आगरा, सीएससी विहान के प्रतिनिधि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments