पुलिस पिकेट हटने के बाद लुहार गली में चोरियां, दो दुकानों के ताले टूटे
आगरा, 30 नवम्बर। शहर की संकरी व्यावसायिक गलियों में शुमार लुहार गली में कास्मेटिक की थोक दुकानों में आए दिन चोरियां हो रही हैं। शनिवार की सुबह पीके ट्रेडर्स और मयंक प्लास्टिक की दुकान के ताले टूटे हुए थे, शटर आधा खुला था। दो दुकानों से चोरी होने की जानकारी पर व्यापारी पहुंच गए।
चोरों ने बल्केश्वर के रहने वाले पीके अग्रवाल की कास्टेमिक के थोक के सामने की पीके ट्रेडर्स के ताले तोड़े और कैश के साथ ही कास्मेटिक का सामान ले गए। इसके बाद खंदारी के रहने वाले मयंक अग्रवाल की मयंक प्लास्टिक की दुकान में चोरी की। चोर पीके अग्रवाल की दुकान के गल्ले से 20 हजार रुपये और मयंक अग्रवाल की दुकान के गल्ले से 15 हजार रुपये भी ले गए।
लुहार गली में कास्टेमिक सहित अन्य सामान की थोक की दुकानें हैं, यहां संकरी गलियों में करोड़ों के सामान की हर रोज खरीद बिक्री होती है, आसपास के जिलों के साथ ही देहात और शहर के लोग खरीदारी करते हैं।
चोरी की घटना से व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापारियों का कहना है कि लुहार गली में चार सौ से अधिक दुकानें हैं। तीन वर्ष पहले गिरोह ने एक साथ आठ दुकानों के ताले तोड़े थे। लाखों की नकदी और माल ले गए थे, जिसके बाद यहां दुकानों के बीच पुलिस पिकेट तैनात की गई थी। पिकेट के बाद तीन वर्ष से यहां कोई घटना नहीं हुई थी। एक महीने पहले पिकेट हटाने के बाद चोरों ने फिर से धावा बोल दिया। व्यापारियों ने दोबारा पिकेट लगाने की मांग की है।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments