आगरा पुलिस ने 18 लाख की ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधी दबोचे

आगरा, 02 दिसंबर। पुलिस ने 18 लाख की ठगी करने वाले पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। ये साइबर अपराधी विदेशों में बैठे अपने आकाओं से ट्रेनिंग लेते थे और यहां भोले-भाले लोगों को डिजिटल अरेस्ट, शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी को अंजाम देते थे।
पुलिस ने इनके पास से 81 बैंक खाते मिले हैं जिन्हें वह धोखाधड़ी में उपयोग करते थे। इसके अलावा 13 लाख की रिकवरी की गई है। साइबर अपराधियों के पास से नौ मोबाइल और 18 डेबिट कार्ड आदि भी बरामद किया गया है।
पुलिस के अनुसार, पकड़े गए शातिरों के नाम प्रेम उर्फ प्रेम बहादुर साउद पुत्र केशव साउद निवासी धनगढ़ी जिला कैलाली नेपाल, हाल निवासी अमर कॉलोनी थाना नांगलोई दिल्ली, रवि कुमार पुत्र मथुरा प्रसाद निवासी बुद्ध विहार फेस 1 थाना सरदेव रोहिणी दिल्ली, अकबर पुत्र अलाउदृीन निवासी खनुआपुर थाना सीतामणि जनपद मुजफ्फरपुर बिहार, इमरान पुत्र फकरूदृदीन निवासी अशोक विहार गाजियाबाद, अश्वनी पुत्र रत्पपाल सिंह निवासी आकवास विकास कॉलोनी फर्रूखाबाद।
______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments