न्यू आगरा में युवक ने कुत्ते पर चढ़ा दी कार, सिकंदरा क्षेत्र में भी महिलाओं के बीच कुत्तों को लेकर झगड़ा

आगरा, 02 दिसंबर। थाना न्यू आगरा क्षेत्र में यहां पर एक कुत्ते पर गली के युवक ने कार चढ़ा दी। लोगों ने विरोध किया तो झगड़े की नौबत आ गई। बाद में मोहल्ले के लोगों ने कुत्ते का अंतिम संस्कार कराया। एक अन्य मामले में सिकंदरा क्षेत्र में कुत्तों को रोटी खिलाने पर महिलाओं के बीच झगड़ा थाने तक पहुंच गया।
न्यू आगरा के नगला हवेली की रहने वाली अनीता सिंह ने बताया कि शनिवार दोपहर को मोहल्ले के बेसहारा कुत्तों को रोटी देकर घर आ रही थीं। पड़ोसी का बेटा कार निकाल रहा था। उस युवक ने सड़क किनारे सोते हुए कुत्ते पर कार चढ़ा दी।
अनीता सिंह ने उसे टोका तो युवक अभद्रता करने लगा। अनीता ने पुलिस को बुला लिया। बाद में अनीता ने कुत्ते का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया।
उधर सिकंदरा के पश्चिमपुरी के द्वारिका कृष्णा रायल कालोनी की रहने वाली दिशिता गोस्वामी ने बताया कि वह मोहल्ले के बेसहारा कुत्तों को रोटी खिलाती हैं। मोहल्ले के लोग इसका विरोध करते हैं। मोहल्ले की महिलाएं टोली बनाकर निकलती हैं। कुत्तों को डंडों से पीटती हैं। जब उनका विरोध किया तो सब एकजुट होकर झगड़ने लगे। यह मामला थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को चेतावनी देते हुए शांति से रहने की हिदायत दी।
__________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments