आगरा में अव्यवस्थाओं के कारण लौट गईं ओलंपियन! || एकलव्य स्टेडियम में 23 दिसम्बर तक करना था अभ्यास

आगरा, 03 दिसम्बर। जिम्नास्टिक अभ्यास के लिए यहां आईं ओलंपियन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम की अव्यवस्थाओं को देख लौट गईं। उन्हें नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप के लिए अभ्यास करना था। 
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, सीनियर नेशनल जिम्नास्टिक चैंपियनशिप आगामी 25 दिसंबर से चार जनवरी तक सूरत (गुजरात) में होनी है। इसके लिए एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में रेलवे की जिम्नास्ट टीम को चुनने के लिए शिविर लगाया गया। पिछले वर्ष रेलवे की टीम ही नेशनल चैंपियन रही थी। कैंप में चुने गए जिम्नास्ट के अभ्यास के लिए 26 नवंबर से 23 दिसंबर तक एकलव्य स्पोटर्स स्टेडियम में अभ्यास शिविर लगाया गया है।
रेलवे की टीम के लिए चुने गए जिम्नास्टों को अभ्यास कैंप के लिए रेलवे के गेस्ट हाउस में ठहराया गया। इसमें महिला वर्ग में प्रणति नायक, प्रणति दास, प्रतिष्ठा सामंत, स्वतिका गांगुली, रितु दास, बिदिशा गायेन और पुरुष वर्ग में सिद्धार्थ वर्मा, अंकुर शर्मा, शयान शर्मा, शुभदीप पात्रा, मोहित पंजाबी, आदित्य सिंह राना, मंगेश कुमार अभ्यास के लिए चुने गए। प्रणति नायक टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में खेल चुकी हैं अन्य जिम्नास्ट भी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हैं।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, गेस्ट हाउस में ठहरने की सही व्यवस्था न होने, गेस्ट हाउस से स्टेडियम तक ई रिक्शा और ऑटो रिक्शा से आने के कारण टोक्यो और पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली जिम्नास्ट प्रणति नायक दो दिन कैंप में रहने के बाद आगरा से भुवनेश्वर चली गईं। कहा जा रहा है कि अभ्यास की बदतर स्थितियों के चलते वे जिम्नास्ट कैंप छोड़कर चली गईं जबकि कैंप से जुड़े लोगों का कहना है कि वे बेहतर अभ्यास के लिए भुवनेश्वर गईं हैं।
एकलव्य स्टेयिम में नेशनल चैंपियनशिप के अभ्यास के लिए जो उपकरण उपलब्ध कराए गए हैं वे भी एक दशक पुराने हैं। पॉमेल हॉर्स, वॉल्टिंग टेबल सहित अन्य उपकरण अंतरराष्ट्रीय जिम्नास्टों के हिसाब से ठीक नहीं हैं।
इस मामले में रेलवे की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव का मीडिया से कहना है कि जिम्नास्ट कैंप के लिए रेलवे कर्मियों को नियमानुसार विश्रामगृह में रुकवाया गया है। हर तरह की समस्या का तुरंत निस्तारण की कार्यवाही की जाएगी, संबंधित विभाग कर्मचारी विश्रामगृह को अटेंड कर रहा है। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments