बरात दरवाजे पर थी, तभी पहुंच गई पुलिस और फिर.....
आगरा, 03 दिसम्बर। तहसील बाह में शादी समारोह में अचानक पुलिस के पहुंचने पर दूल्हा समेत सभी बाराती भाग खड़े हुए। दरअसल दूल्हे की यह दूसरी शादी थी, ऐन मौके पर पहली पत्नी का पिता पुलिस को लेकर वहां आ धमका जिसके बाद सभी बाराती दूल्हा सहित भाग निकले।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, दिल्ली के रहने वाले युवक की शादी फिरोजाबाद के नगला खंगर के मड़वा गांव की रहने वाली युवती से तय हुई थी। युवती के परिजन बाह के गढ़ा पचौरी स्थित वाटिका से शादी कर रहे थे। सोमवार की शाम को दूल्हा और बाराती शादी के लिए पहुंच गए। धूमधाम से बारात निकली और बारौठी की तैयारी होने लगी। तभी वहां दूल्हे की पहली पत्नी का पिता थाने की पुलिस को लेकर यहां आ धमका। पुलिस को देख दूल्हा समेत बाराती भाग खड़े हुए।
पहली पत्नी के पिता का कहना है कि दूल्हा बना युवक दूसरी शादी कर रहा था, उसकी पहली शादी इटावा की रहने वाली युवती से हुई थी और दोनों के एक बच्चा भी है। विवाद की वजह से पत्नी मायके में रह रही थी। इधर युवक पहली शादी को छुपा कर दूसरी शादी कर रहा था। पुलिस का कहना है कि दूसरी शादी की सूचना पर मौके पर पहुंचे थे लेकिन वहां कोई नहीं मिला है।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments