Agra News-2: खबरें आगरा की -2....
आगरा, 03 दिसम्बर। केंद्रीय विद्यालय की शिक्षिका और केबीसी-13 की विजेता शहर की हिमानी बुंदेला को सोमवार को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
यह पुरस्कार उन्हें उनके असाधारण योगदान और दिव्यांगजन के सशक्तिकरण में अनमोल योगदान के लिए के लिए दिया गया।
हिमानी ने उत्तर प्रदेश में दिव्यांगजन के अधिकारों के लिए एक सशक्त अभियान चलाया और समाज सेवा में उत्कृष्ट योगदान के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, और कई प्रतिष्ठित संस्थानों से सम्मान प्राप्त किया। उनके इस सम्मान से समाज में दिव्यांगजन की प्रेरणा और आत्मनिर्भरता को प्रोत्साहन मिलेगा। उनकी सराहनीय सेवाओं और समाज के प्रति समर्पण को विभिन्न मंचों पर सम्मानित किया गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने उन्हें दिव्यांगजन विभाग का ब्रांड एम्बेसडर के रूप में भी बनाया गया है।
__________________________________
गुरुद्वारा मंजी साहिब का दूध से स्नान, छह दिसंबर को मनाया जाएगा शहीदी दिवस
आगरा, 03 दिसम्बर। हिंद की चादर के नाम से विख्यात नवी पातशाही गुरु तेग बहादुर साहिब का शहीदी दिवस गुरुद्वारा दुख निवारण साहिब गुरु का ताल में छह दिसंबर को मनाया जाएगा। इससे पूर्व गुरुद्वारा परिसर स्थित गुरुद्वारा मंजी साहिब का मंगलवार को दूध से स्नान कराया गया। सैंकड़ों की संख्या में संगतों ने हिस्सा लेकर गुरुद्वारे की दूध के साथ धुलाई व साफ सफाई की।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मौजूदा मुखी संत बाबा प्रीतम सिंह ने बताया कि गुरुद्वारा मंजी साहिब वह स्थान है जहां से गुरु तेग बहादुर साहिब की गिरफ्तारी की गई थी। वे यहां अपने सिखों भाई सती दास, भाई मती दास, भाई दयाल, भाई गुरदित्ता, भाई उदय के साथ रुके थे। जिसके चलते इस स्थान को गुरुद्वारा मंजी साहिब कहा जाता है। मुगलिया हुकूमत ने उन्हें यहां गिरफ्तार कर 9 दिन तक बंदी बनाकर रखा था। जिस स्थान पर गुरु जी को कैद कर के रखा गया था वह स्थान भोरा साहिब के नाम से सुशोभित है। नौ दिन के बाद उन्हें यहां से दिल्ली ले जाया गया जहां चांदनी चौक में तीनों सिखों के साथ गुरुजी ने अपनी शहादत दी।
गुरुद्वारा गुरु का ताल के मीडिया प्रभारी जसबीर सिंह ने बताया कि चार दिसंबर को सुबह गुरुद्वारा मंजी साहिब में अखंड पाठ साहिब रखे जाएंगे जिसका समापन छह दिसंबर को सुबह होगा। दुग्ध स्नान के समापन के बाद सभी संगतो के लिए गुरु का अटूट लंगर भी वितरित किया गया।इस दौरान बाबा अमरीक सिंह,ग्रंथि हरबंस सिंह,हरनाम सिंह, गुरमीत सेठी ,परमजीत सारना आदि मौजूद रहे।
__________________________________
आगरा, 03 दिसम्बर। मंडलायुक्त ऋतु माहेश्वरी द्वारा मंगलवार को शहर की सफाई व्यवस्था, गढ्ढा मुक्त सड़क, अतिक्रमण, नगर निगम द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों और कुबेरपुर स्थित लैण्डफिल साइट का निरीक्षण किया गया।
मण्डलायुक्त ने छावनी क्षेत्र के अन्तर्गत माल रोड से प्रधान डाकघर होते हुए पैट्रोल पंप बालूगंज चौराहा से रकाबगंज चौकी तक सड़क का निरीक्षण किया। सड़क में जगह-जगह हो रहे गढ्ढे, सड़क किनारे लगे कूड़े के ढ़ेर को लेकर मौके पर मौजूद छावनी अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त की। करिअप्पा रोड़ से लेकर चीलगढ़ चौराहा का निरीक्षण किया। यहां भी कूड़े के बड़े ढ़ेर और गंदगी देखने को मिली। छावनी अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क किनारे जितने भी अस्थायी रूप से डलावघर बने हुए हैं, उन्हें समाप्त किया जाए। सड़क किनारे कहीं भी कूड़े के ढ़ेर नहीं होने चाहिए। छावनी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों को जल्द गढ्ढामुक्त बनाया जाए। वहीं चीलगढ़ चौराह के पास भी अस्थायी डलावघर को समाप्त कर समुचित रूप से सफाई बनाये रखने तथा यहां कूड़े में आग लगाने की घटनाओं पर अंकुश लगाने के निर्देश दिए। साथ ही छावनी क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली सभी सड़कों और साइडपटरी पर नियमित रूप से सफाई कराए जाने को निर्देशित किया।
मण्डलायुक्त ने नगर निगम की कुबेरपुर स्थित लैण्डफिल साइट का भी निरीक्षण किया और निर्देश दिए कि जल्द से जल्द एनर्जी प्लांट को शुरू किया जाए। लैदर कतरन और प्लास्टिक कचरे की प्रोसेसिंग हेतु भी जल्द प्लांट शुरू किया जाए।
इस मौके पर नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल, अपर नगर आयुक्त सुरेन्द्र कुमार यादव, छावनी अभियंता मानवेन्द्र सिंह, जलकल जीएम अरूणेन्द्र राजपूत, संयुक्त नगर आयुक्त अशोक प्रिय गौतम, उप नगर आयुक्त सरिता सिंह, मुख्य अभियंता निर्माण बी एल गुप्ता, मुख्य अभियंता विद्युत/यांत्रिक पंकज भूषण, नगर स्वास्थ्य अधिकारी संजीव वर्मा आदि मौजूद रहे।
__________________________________
आगरा, 03 दिसम्बर। टैक्स लॉयर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमण्डल ने जी.एस टी. कमिश्नर यू. पी. से मुलाक़ात कर वेट एवं जी.एस. टी. की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधिमंडल में मुकेश कुमार गुप्ता (अध्यक्ष ), राजेश कुमार गुप्ता (महासचिव ), कृष्णकांत अग्रवाल, मनोज श्रीवास्तव, शिवनन्दन शर्मा (सभी उपाध्यक्ष )राजू शर्मा, संतोष अग्रवाल, अमन गुप्ता आदि अधिवक्ता शामिल रहे। महा सचिव राजेश कुमार गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments