आगरा रेल मंडल चेकिंग टीम ने पकड़ा फर्जी रेलवे अधिकारी

आगरा, 23 नवम्बर। मंडल रेल प्रबंधक तेज प्रकाश अग्रवाल और वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनन्द के निर्देशन में टिकट चेकिंग स्टाफ ने सक्रियता दिखाते हुए एक फर्जी रेलवे अधिकारी को पकड़ा। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह फर्जी अधिकारी गाड़ी संख्या 20404 प्रयागराज एक्सप्रेस में बिना टिकट एक्जीक्यूटिव क्लास में यात्रा कर रहा था। ट्रेन टिकट निरीक्षक मुकेश मीना व राजेश मीना के साथ चेकिंग दस्ते ने उसे दबोच लिया।
यात्री ने खुद को रेलवे बोर्ड का अधिकारी बताया, पांच लोग और साथ थे। ट्रेन में कानपुर से मथुरा के बीच टिकट चेकिंग टीम यात्रियों की टिकट चेक कर रही थी। जैसे ही टिकट निरीक्षक एक यात्री के पास पहुंची तो उसने खुद को रेलवे में अधिकारी बताया। युवक के हाव-भाव देखकर टीम को शक हुआ। टीम ने आरोपी से विस्तार से पूछताछ शुरू कर दी। 
परिचय पत्र मांगने पर उसने मना कर दिया, जिससे किया टीम का संदेह पुख्ता हो गया। टिकट चेकिंग टीम ने आरोपी को जीआरपी के सुपुर्द कर दिया है। जीआरपी टीम आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है। पता लगा रही है कि आरोपी कितने समय से इस फर्जीवाड़े को अंजाम दे रहा था।
____________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments