क्या है फैक्ट्री में चुड़ैल की दहशत का सच? फैक्ट्री मालिक ने की पुलिस में शिकायत

आगरा, 21 नवम्बर। थाना एत्मादुद्दौला क्षेत्र की एक फैक्ट्री में दहशत फैलाने का शरारती वीडियो वायरल होने पर पुलिस टीम सच्चाई पता करने में जुटी हुई है। चिकित्सकीय उपकरण निर्माण से जुड़ी फैक्ट्री के मालिक की शिकायत पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने सर्विलांस सेल को जांच सौंपी है। 
डीसीपी सिटी सूरज राय ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत होता है कि इस शरारत के पीछे कोई कर्मचारी या उसका परिचित ही निकलेगा। बाहर वालों को फैक्ट्री में दहशत फैलाने का कोई लाभ नहीं है। यह भी पता कराया जा रहा है कि पिछले दिनों किसी कर्मचारी को नौकरी से तो नहीं निकाला गया था। सर्विलांस सेल पता कर रही है कि वीडियो किसने वायरल किया। सबसे पहले वीडियो किस ग्रुप पर आया। किसने डाला। उसके पास कहां से आया था। इसकी गहराई से जांच कराई जाएगी। यह पता लगाने के लिए कुछ लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं। उन्हें बयान के लिए बुलाया गया है।
वायरल वीडियो में एक परछाई दिखाई गई। एक युवक को जख्मी दिखाया गया। उसे चुड़ैल का हमला बताया गया। वीडियो देख फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारी घबरा गए। प्रबंधन ने उन्हें बताया कि यह किसी ने अफवाह फैलाई है। पुलिस उसका पता लगाएगी। 
डीसीपी ने बताया कि सोशल मीडिया पर इस तरह की शरारत की पूर्व में भी शिकायतें मिली हैं। कभी किसी हॉस्टल तो कभी किसी स्कूल में भूत-प्रेत होने की अफवाह फैलाई जा चुकी है। 
______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments