शहर में आईं दो शख्सियतें: यूसुफ पठान और सोनू निगम को देख गदगद हुए लोग
आगरा, 23 नवम्बर। पिछले चौबीस घंटों में शहर दो मशहूर हस्तियों की उपस्थिति से गौरवान्वित हुआ। भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रह चुके जाने माने पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान ने शनिवार की दोपहर परिवार के साथ ताजमहल का दीदार किया, तो इससे पहले शुक्रवार की रात्रि बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक सोनू निगम एक विवाह समारोह में शामिल होने स्वामीबाग, दयालबाग पहुंचे।
ताजमहल में यूसुफ पठान को देखते ही फैंस फोटो खिंचवाने के लिए बेताब हो गए। यूसुफ ब्लैक हुडी में थे। उनके साथ पत्नी आफरीन और दोनों बेटे थे। उन्होंने ताजमहल के इतिहास और अब संरक्षण पर हो रहे काम की जानकारी ली और कहा कि ताजमहल को जितनी बार देखो, उतना ज्यादा सुंदर लगता है। यूसुफ इससे पहले वर्ष 2015 में अपने परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे।
यूसुफ पठान ने हाल ही में पश्चिम बंगाल के बहरामपुर निर्वाचन क्षेत्र से टीएमसी उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी को बड़े अंतर से हराया था। यूसुफ ने वर्ष 2021 में क्रिकेट के सभी फ़ॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी।
इससे पूर्व बॉलीवुड के सिंगर सोनू निगम शुक्रवार की रात्रि अपनी चचेरी बहन के विवाह समारोह में शामिल हुए। कुछ देर रुकने के बाद वे लौट गए। सोनू निगम के पिता अगम कुमार निगम आगरा के थे और मां शोभा निगम गढ़वाल से थीं। पिता की तरफ के रिश्तेदार अभी भी आगरा में ही रहते हैं। उनके चाचा मुकुल निगम स्वामी बाग में रहते हैं। शुक्रवार को मुकुल निगम की बेटी की शादी थी।
इसी शादी में शरीक होने के लिए सोनू निगम यहां पहुंचे और परिवार वालों से मुलाकात की। उन्होंने दूल्हा-दुल्हन से मुलाकात की और आशीर्वाद दिया। बचपन की बातों को याद किया। सोनू निगम देर रात पहुंचे और परिवार वालों से मिलकर लौट गए।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments