पानी और सीवर टैक्स में एक दिसंबर से समाधान योजना का लाभ, दो माह ही मिलेगी यह सुविधा || नगर निगम में दिया गया प्रस्तावित नए भवन का प्रजेंटेशन

आगरा, 23 नवम्बर। नगर निगम और जलकल विभाग के पुनरीक्षित बजट की बैठक में शनिवार को नगर निगम सदन ने जनता को पानी और सीवर के टैक्स में छूट का लाभ देने का निर्णय लिया। नगर निगम सदन ने एकमत से इस प्रस्ताव को पास कर दिया।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, जलकल विभाग के इन दोनों बिलों की भुगतान पर जनता को एक मुफ्त समाधान योजना का लाभ मिलेगा। जिसके तहत उनके बिल पर अधिरोपित ब्याज से मुक्ति मिलेगी।
बजट अधिवेशन के दौरान चर्चा करते हुए पार्षदों ने यह प्रस्ताव रखा था। उनका कहना था कि पुराने बकायदारों पर ब्याज अधिक होने और टैक्स की मार अधिक पढ़ने की वजह से टैक्स जमा नहीं हो रहा है। जनता को यदि एकमुश्त योजना का लाभ मिलेगा तो अधिक लोग टैक्स जमा करेंगे और इससे चलकर विभाग की आय बढ़ेगी। सदन ने निर्णय किया है कि एकमुश्त योजना का लाभ केवल एक दिसंबर से लेकर 31 जनवरी तक ही मिलेगा।
इसके बाद यदि कोई टैक्स जमा करता है तो उसे राहत नहीं मिल पाएगी। इसके अतिरिक्त नगर निगम सदन ने वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट को पास कर दिया।
नए सदन के निर्माण 
को लेकर प्रजेंटेशन
बजट अधिवेशन के बाद नगर निगम सदन में नए सदन के निर्माण के संबंध में एक प्रजेंटेशन भी दिया गया। जिसमें कार्यदाई संस्था सीएनडीएस ने प्रस्तावित भवन के विषय में जानकारी दी। नगर निगम में अब 100 वार्ड हो गए हैं। ऐसे में आगरा का नगर निगम सदन छोटा होने लगा है इसके लिए अब नया सदन बनाने की योजना बनाई गई है।
यह सदन गोल आकार में होगा और करीब 31 करोड़ की लागत से बनकर तैयार होगा। इसके लिए 4200 वर्गगज क्षेत्र का इस्तेमाल किया जाएगा। सर्वसम्मति से मुहर लगने पर इसकी डीपीआर बनी।
नगर निगम का नया सदन का आकार गोल होगा। नया सदन 24 महीने में बनकर तैयार हो जाएगा। इस नए सदन में 400 पार्षदों के बैठने की व्यवस्था होगी। इसके अलावा यहां कैंटीन, लाइब्रेरी व बैठक कक्ष के साथ मीडिया के बैठने का स्थान भी होगा।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments