Agra News: खबरें आगरा की...

गोपाल सहस्त्रनाम पाठ में स्वामी वीतरागानंद सरस्वती ने श्रद्धालुओं को दिया धर्म लाभ
आगरा, 25 नवम्बर। चंद्रभान साबुन वाले सेवा ट्रस्ट के अंतर्गत स्थापित किए जा रहे गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम में दस दिवसीय गोपाल सहस्त्रनाम पाठ का आयोजन हो रहा है। रविवार को कार्यक्रम में श्री उपनिषद आश्रम, उज्जैन के संस्थापक प्रमुख स्वामी वीतरागानंद सरस्वती पधारे। उन्होंने अपनी वाणी से उपस्थित श्रद्धालुओं को धर्म लाभ प्रदान किया।
संस्थापक अशोक गोयल ने जानकारी दी कि इस मेटरनिटी होम में गर्भवती मातृशक्ति की डिलीवरी की लागत न्यूनतम रखी जाएगी, जिससे समाज के हर वर्ग को इसका लाभ मिल सके।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र बजाजा कमेटी के महामंत्री राजीव अग्रवाल, विवेक गोयल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, बर्फी देवी चैरिटेबल सोसायटी के अनूप अग्रवाल, संजीव जैन, राजीव गुप्ता आदि उपस्थित थे। 
सभी उपस्थितजनों ने गर्भ संस्कार एवं मेटरनिटी होम के चतुर्मुखी विकास का संकल्प लिया। कार्यक्रम में नरेंद्र कुमार, रमेश सिंह और अशोक अग्रवाल एडवोकेट का योगदान रहा। यह जानकारी पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग ने दी।
_________________________________
साहित्यिक संस्था 'चर्वणा' की काव्य-गोष्ठी ने किया भाव-विभोर
आगरा, 25 नवम्बर। साहित्यिक संस्था "चर्वणा" के तत्वावधान में काव्यगोष्ठी का आयोजन साहित्यकार शीलेंद्र कुमार वशिष्ठ के सुलभ विहार गैलाना रोड स्थित निवास 'काव्य धाम' पर किया गया।
कवि शलभ भारती ने अध्यक्षीय काव्य-पाठ करते हुए जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया। मुख्य अतिथि डॉ. आरएस तिवारी 'शिखरेश' की काव्य पंक्तियों ने सबका दिल छू लिया। कार्यक्रम संयोजक शीलेंद्र कुमार वशिष्ठ ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए सर्वशक्तिमान को नमन किया। गीतकार परमानंद शर्मा ने जीवन के असल दर्शन को रेखांकित किया।
संजय गुप्त ने बुराइयों का खात्मा करने के लिए भगवान कृष्ण को पुकारा। कवि रामेंद्र शर्मा 'रवि', कुमार ललित, प्रकाश गुप्ता 'बेबाक', हास्य कवि डॉ.अलकेश सिंह, डॉ. संजीव चौहान 'शारिक', डॉ. उदयवीर सिंह (मथुरा) ने भी सरस काव्यपाठ किया। संचालन प्रकाश गुप्ता 'बेबाक' और ममता वशिष्ठ ने किया।
_________________________________
स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए रन फॉर यूनिटी
आगरा, 25 नवम्बर। लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। दौड़ कोठी मीना बाजार मैदान चौराहा स्थित सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा से प्रारंभ हुई।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक आनंद, विभाग संचालक राजन चौधरी ने लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। हरी झंडी दिखाकर दौड़ का विधिवत शुभारंभ किया। तीन किलोमीटर की दौड़ में हर उम्र के करीब तीन सौ प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया। रामनगर पुलिया होते हुए सभी धावक वापस प्रतिमा पर पहुंचे। जहां दौड़ का समापन हुआ। इस दौरान धावकों का उत्साह देखते ही बना। 
धावकों ने लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। सभी से खानपान में सावधानी बरतने की अपील की गई। बुजुर्गों को सुबह मॉर्निंग वॉक करने की सलाह भी धावकों ने दी। 
प्रतियोगिता में काफी संख्या में छात्राओं ने भी हिस्सा लिया। दौड़ में टॉप 10 आने वाले छात्र और छात्राओं को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इनमें चेतन, पुनीत, हर्ष पाल, रिषभ लावनिया, शिवम, शिवांश, आदेश, रिषभ, शौर्य, आयुष, प्रिंस, राज, मिष्टी द्विवेदी, खुश भूपाल सिंह, मानसी सिंह, आयशा, छवि, सोनम, हर्षिता, महक, ज्योति और भूमि को मेडल प्रदान किया गया।
_________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments