रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन की मांग, सरकार कम से कम चार माह की मोहलत दे || प्रतिबंधित दवाओं को लेकर रिटेलर्स परेशान
आगरा, 01 सितंबर। रिटेल कैमिस्ट एसोसिएशन ने केंद्र सरकार से मांग की है कि प्रतिबंधित दवाओं के मामले में खुदरा दवा विक्रेताओं को कम से कम चार माह की मोहलत दी जाए।
रविवार को दिल्ली गेट स्थित एक भवन में हुई बैठक में कहा गया कि प्रतिबंध के मामले में जब अदालत कंपनियों को स्टे दे रही है तो सरकार भी हम दवा विक्रेताओं को भी समय दे या इसका कोई विकल्प दे।
गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले दिनों 156 दवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया था। इन दवाओं के करीब आठ सौ ब्रांड बाजार में उपलब्ध हैं। यकायक आदेश आने से रिटेल दवा विक्रेताओं में भारी हड़कंप मच गया। दुकानों में फार्मासिस्ट दिन भर ऐसी दवाओं को छांटने में लगे हुए हैं। दूसरी ओर डॉक्टरों के पर्चों पर इन दवाओं का लिखा जाना जारी है। दवाएं न देने पर दुकानदारी प्रभावित हो रही है और देने पर सरकारी कार्रवाई का भय बना हुआ है।
बैठक में मांग की गई कि सरकार इस विषय पर विशेषज्ञों के साथ रिटेलरों की बैठक कराए। डॉक्टरों को भी प्रतिबंधित दवाओं की लिस्ट जारी की जाए। बैठक में अध्यक्ष डा आशीष ब्रह्मभट्ट, महामंत्री राजीव शर्मा, संस्थापक श्याम तिवारी, सतीश पाठक, संतोष शर्मा, संजय गुप्ता, कपिल बंसल आदि ने विचार व्यक्त किए।
_________________________
Post a Comment
0 Comments