गौमाताओं के बीच मनाया कान्हा की छठी का उत्सव
आगरा, 01 सितंबर। श्री कृष्ण गौशाला शाहगंज पर कान्हा की छठी महोत्सव कान्हा के भक्त प्रेमियों ने धूमधाम से मनाया। संत शिरोमणि स्वामी लीला शाह की पावन तपोभूमि श्री कृष्ण गौशाला मंदिर को रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजाया गया। छठी उत्सव कान्हा की प्यारी गौ माताओं के बीच मनाया गया।
पंडित विष्णु शुक्ला द्वारा पूजा-अर्चना की गई। गायक किशोर हीरानी के कान्हा के भक्ति गीतों पर सभी भक्त झूमते के नाचते रहे। छठी की बधाइयां बांटी गईं।
गौशाला के अध्यक्ष गिरधारी लाल भगत्यानी ने सभी को छठी पर्व की बधाई दी। आरती के उपरांत गौमाता के लिए भंडारे का आयोजन किया गया। लता भगत्यानी, रिया हरजानी, चांदनी भोजवानी, वर्षा धर्मानी, दीक्षा पुरसानी, पूजा हरजानी, ज्योति पुरसानी, मोना मोटवानी, पूजा भोजवानी, सोनू नोतनानी, अंजली नोतनानी, लक्ष्मी लालवानी, मधु भावनानी, नेहा फुलवानी, किरन वर्यानी, बबीता, वेदांशी, मधु आदि उपस्थित रहीं।
_____________________
Post a Comment
0 Comments