Agra News-2: खबरें आगरा की-2....
आगरा, 30 नवम्बर। स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत नगर निगम ने शनिवार को केयरटेकर सम्मान समारोह का आयोजन किया, जिसमें स्वसहायता समूह द्वारा किए गए मूल्यांकन के आधार पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले और शौचालय को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने में अपना विशेष योगदान देने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को पी.पी.ई. किट का वितरण किया गया और नियमित रूप से पी.पी.ई. किट पहनकर कार्य करने के लिए अपील की गई। जेडएसओ राजीव बालियान द्वारा सफाई मित्रों को शासकीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम में सम्मेलन डेवलपमेंट सोसाइटी के टीम लीडर लोकेश सेन, हरी पर्वत जोन प्रभारी सोमनाथ यादव के अलावा स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट मैनेजर केके पांडे ने भी भाग लिया।
___________________________________
आगरा, 30 नवम्बर। चाहरबाटी क्षेत्र अकोला में तीन दिन पहले एक युवक अपनी दुल्हनिया को हेलीकॉप्टर से लेकर आया। चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में यह हेलीकॉप्टर उतरा। दूल्हा विवेक चाहर और दुल्हन नेहा चौधरी के साथ हेलीकॉप्टर को देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई।
दूल्हे का कहना था कि उसे स्वर्गवासी दादा की इच्छा थी कि नाती की शादी के बाद दुल्हन को गांव हेलीकॉप्टर से लाया जाए, इसलिए परिवार ने बस उन्हीं की इच्छा पूरा किया। अकोला में जब हेलीकॉप्टर से दुल्हन और दूल्हा उतरे तो उस समय वहां पुलिस, प्रशासन और फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी तैनात थी।
जिले में हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने की कोई नई बात नहीं है. इससे पहले भी ग्रामीण इलाकों में कई दूल्हा अपनी दुल्हन को हेलीकाप्टर से विदा करके लाए हैं। कई लोग तो अपनी बारात भी हेलीकॉप्टर से लेकर जाते हैं।
दरअसल, देश में कई कंपनियां हेलीकॉप्टर किराए पर देती हैं। हेलीकॉप्टर का किराया उसके साइज,सीट और दूरी के अनुसार तय होता है। हेलीकॉप्टर को घंटे के हिसाब से बुक कराया जाता है। एक अनुमान के अनुसार हेलीकॉप्टर के किराए की शुरुआती कीमत 50 हजार रुपये प्रति घंटे से तय होती है। दूरी के हिसाब से यह किराया दो लाख या पांच लाख या दस लाख तक भी हो सकता है।
___________________________________
आगरा, 30 नवम्बर। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने शनिवार को फतेहपुर सीकरी के ऊपर पहाड़ क्षेत्र में छापेमारी कर एक झोलाछाप डॉक्टर की दुकान को बंद कर दिया। टीम के क्षेत्र में पहुंचते ही झोलाछाप डॉक्टर की दुकान से कर्मचारी भाग गए। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने तत्काल दुकान को सील कर दिया।
जानकारी के अनुसार, इस अभियान का नेतृत्व नोडल अधिकारी डॉ. जितेंद्र लवानिया और स्वास्थ्य विभाग के अन्य सदस्य जगपाल चाहर कर रहे थे। उक्त दुकान पर बड़ी मात्रा में अवैध दवाइयां पाई गईं, जिसमें सैंपल दवाइयां भी शामिल थीं। इसके अलावा, दुकान पर न तो कोई योग्य डॉक्टर मौजूद था और न ही लाइसेंस प्राप्त चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध थीं। एक बालक उपचार के लिए दुकान पर आया हुआ था। टीम ने उसे सुरक्षित रूप से वापस भेजते हुए दुकान को सील कर दिया।
___________________________________
आगरा, 30 नवम्बर। नागरिक सुरक्षा विभाग के उप नियंत्रक जसवंत सिंह के सेवानिवृत होने पर शनिवार को मथुरा में विदाई समारोह आयोजित किया गया। उसके उपरांत आगरा स्थित निज निवास पहुंचने पर नागरिक सुरक्षा विभाग के अधिकारियों व सदस्यों द्वारा सम्मान किया गया।
चंद्र मोहन श्रीवास्तव द्वारा आयोजित समारोह में नागरिक सुरक्षा विभाग के भंडार अधीक्षक प्रथम एवं प्रभारी सहायक उप नियंत्रक प्रभाग कमला नगर दीपक कुमार त्रिपाठी, अग्निशमन दल प्रभारी अभिषेक राज, सेक्टर वार्डन अनंत गुप्ता, धर्मेंद्र सिंह ठाकुर, अग्निशमन दल सदस्य निखिल शर्मा के साथ-साथ भवनीत सिंह (जीएसटी इंस्पेक्टर) एवं नवनीत सिंह मौजूद रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments