जनकपुरी का हर घर सजाने की जिम्मेदारी महिलाएं निभाएंगी

आगरा, 29 अगस्त। जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति की गुरुवार को मधु बघेल और मेयर हेमलता दिवाकर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय महिलाओं की बैठक हुई, जिसमें सीता जी के डोले का स्वागत और घर-घर सजाने की तैयारी पर चर्चा हुई। रोशनी और पुष्पों से मिथिलानगर के घर-घर को सजाने की जिम्मेदारी महिलाओं को दी गई। 
कोठी मीना बाजार के पास स्थित जनकपुरी महोत्सव कार्यालय में संध्या आरती के उपरान्त क्षेत्रीय महिलाओं की इस बैठक का आयोजन किया गया। कहा गया कि कोठी मीना बाजार से लोहामंडी चौराहे तक, दूसरी ओर नालबंद चौराहा, तीसरी और रूई की मंडी फाटक और चौथी ओर रामनगर की पुलिया तक हर घर फूलों और रोशनी से जगमगाएगा। क्षेत्रीय महिलाएं इसके लिए घर-घर जाकर चर्चा करेंगी। 
सीता जी के डोला निकलने वाले दिन विशेष तैयारियां होंगी, जिसमें जगह-जगह पुष्प वर्षा व आरती कर माता वैदेही का स्वागत किया जाएगा। विवाह की सभी रस्मों में महिलाएं श्रद्धाभाव के साथ भाग लेंगी। 
बैठक में राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, मंजू वर्मा, पलक अग्रवाल, आयुषी राजावत, पूजा खंडेलवाल, पूजा भोजवानी, सुनीता खंडेलवाल, स्वाती जादौन, प्रभा अग्रवाल, सुनीता शर्मा, रेनू गुप्ता, नेहा खंडेलवाल, वंदना सिंह, वर्षा रावत, अनीता गुप्ता, रेनू शर्मा, राधा, वर्षा, किरन आदि उपस्थित थीं।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments