एमएसएमई अधिकारियों पर भड़के व्यापारी, बोले- सोने पर हॉलमार्क मजाक बन गया, बीआईएस पर भी खड़े किए सवाल, जेम में सीमित विकल्प क्यों? || अधिकारियों की सफाई- हम नीति निर्धारक नहीं, ऊपर तक पहुंचाएंगे पीड़ा
आगरा, 29 अगस्त। शहर के व्यापारियों ने गुरुवार को एमएसएमई विभाग से जुड़े अधिकारियों पर जमकर भड़ास निकाली। सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि हॉलमार्क नियम मजाक बनकर रह गया है। पूरे शहर में फर्जी मुहर लगाई जा रही है, सोने की शुद्धता की कोई गारंटी नहीं रह गई है। फर्जी कार्य करने वाले करोड़ों में खेल रहे हैं। जूता उद्यमियों ने बीआईएस को लेकर कई सवाल उठाए। आगरा में बीआईएस लैब की स्थापना न किए जाने पर भी उन्होंने प्रश्न खड़े किए। अन्य व्यापारी भी जेम (GeM) में सीमित विकल्पों पर हमलावर रहे। उन्होंने मांग की कि दस लाख रुपये तक प्रत्यक्ष खरीद के लिए विकल्प दिया जाये।
यह मौका था नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स द्वारा एमएसएमई मंत्रालय, एमएसएमई विकास कार्यालय के साथ आयोजित कार्यशाला का। संजय प्लेस स्थित एक होटल में आयोजित इस कार्यशाला में एमएसएमई विभाग के अधिकारी यही सफाई देते रहे कि वे नीति निर्धारक नहीं हैं और अवेयरनेस प्रोग्राम अंडर एमएसएमई कॉम्पिटेटिव (लीन) योजना के तहत सरकारी योजनाओं की जानकारी देने आए हैं। हालांकि उन्होंने आश्वासन दिया कि वे विभागीय उच्चाधिकारियों के समक्ष व्यापारियों की समस्याओं को रखेंगे।
एमएसएमई डीएफओ आगरा के सहायक निदेशक (ग्रेड-1) नेपाल सिंह के नेतृत्व में हुए इस कार्यक्रम की अध्यक्षता चैंबर अध्यक्ष अतुल गुप्ता ने की।
कार्यशाला में लीन के एक्सपर्ट सतीश कुमार निगम ने बताया कि LEAN का अर्थ है "कम से कम प्रोसीजर में अधिक से अधिक आउटपुट।" बीआईएस की जानकारी संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार रावत द्वारा प्रदान की गई।
चैंबर अध्यक्ष अतुल कुमार गुप्ता ने मांग की कि बीआईएस की लैब आगरा में स्थापित की जाए। इसमें नेशनल चैंबर सहयोग प्रदान करेगा। संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार रावत ने कहा कि आगरा में लैब स्थापित करने के लिए उनके द्वारा विभाग द्वारा पहल की जाएगी।
गवर्नमेंट ई मार्केट प्लेस (GeM) के एक्सपर्ट आनंद शंकर सिंह ने बताया कि वर्तमान में यह मार्केट एक लाख करोड़ रुपये तक का पहुंच गया है। इस पोर्टल पर पंजीकरण आवश्यक है।
इस दौरान अभिषेक सिंह सहायक निदेशक, सुशील कुमार सहायक निदेशक, जितेन्द्र कुमार यादव सहायक निदेशक, चैंबर के एमएसएमई इकाई विकास प्रकोष्ठ के चेयरमैन संजय गोयल, उपाध्यक्ष मनोज गुप्ता और अम्बा प्रसाद गर्ग, कोषाध्यक्ष नितेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष प्रदीप वार्ष्णेय, मुकेश अग्रवाल श्रीकिशन गोयल समेत अनेक सदस्य उपस्थित थे।
__________________________
Post a Comment
0 Comments