भूमि पूजन के साथ प्रारम्भ हुए जनकपुरी महोत्सव के मंगल कार्य

आगरा, 28 अगस्त। कोठी मीनाबाजार मैदान पर बुधवार की सुबह भूमि पूजन के साथ ही श्रीजनकपुरी महोत्सव के मंगल कार्य भी प्रारम्भ हो गए। विधि विधान से हुए भूमि पूजन में राजनेताओं, अधिकारियों व समिति के पदाधिकारियों संग क्षेत्रीय नागरिकों ने भी बढ़-चढ़ कर भाग लिया। जनकपुरी महल क्षेत्र में श्रीराम के गुणगान गूंजने लगे हैं। रामायण की चौपाइयां वातावरण को भक्तिमय बना रही हैं। जगह-जगह केसरिया ध्वज लहरा रहे हैं। 
आचार्य राहुल रावत के नेतृत्व में प्रातः जनकपुरी महोत्सव का भूमि पूजन विधि विधान के साथ किया गया। शोणक उपचार के साथ वास्तु पुरुष का भी पूजन किया गया। अंत में सभी ने सम्मलित रूप से आरती की। इस अवसर पर केन्द्रीय राज्य मंत्री एसपी सिंह बघेल, जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, प्रमोद वर्मा (राजा जनक), मेयर हेमलता दिवाकर, मधु बघेल, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक जीएस धर्मेश, एमएलसी विजय शिवहरे, राज्य महिला आयोग की सदस्य निर्मला दीक्षित, राहुल चतुर्वेदी, हेमन्त भोजवानी, अशोक कुलश्रेष्ठ, केशव, मुनेन्द्र जादौन, राहुल सागर, राजीव शर्मा, अनुराग उपाध्याय, सचिन गर्ग, पार्षदगण पूजा वर्मा, रेनू गुप्ता, राधारानी, विवेक शर्मा, संजय अग्रवाल, दिलीप पटेल, मनोज वर्मा, सतीश शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन गौरव राजावत ने किया। 
मेयर व नगर आयुक्त ने लिया जायजा
आगरा। भूमि पूजन के उपरान्त नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल व मेयर हेमलता दिवाकर ने जनकपुरी स्थल व क्षेत्र का जायजा लिया। आयोजन समिति के अध्यक्ष गौरव अग्रवाल, राहुल चतुर्वेदी, गौरव राजावत ने उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया। कोठी मीना बाजार में जनकपुरी महल के लिए भूमि समतल कराने की बात उठाई गई। मेयर व नगरायुक्त ने सभी विकास कार्य जल्दी पूरे कराने का आश्वासन दिया।
________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments