शिल्पग्राम पार्किंग में खड़ी कार का शीशा तोड़कर कीमती सामान चोरी || दिल्ली का परिवार हुआ वारदात का शिकार

आगरा, 28 अगस्त। भले ही आपने अपनी कार पार्किंग में खड़ी करके शुल्क की रसीद ले ली हो, लेकिन इसके बाद भी आपकी गाड़ी या उसमें रखा सामान सुरक्षित रहेगा, इसकी कोई गारंटी नहीं है। दिल्ली से यहां ताजमहल देखने आए एक परिवार के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। पार्किंग में कार खड़ी करके गया परिवार लौटा तो कार का शीशा टूटा हुआ था और उसमें रखा कीमती सामान गायब था। पर्यटक की शिकायत पर थाना ताजगंज पुलिस शिकायत दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। 
पुलिस के अनुसार, मयूर विहार दिल्ली निवासी शिशिर कुमार परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे। वे शिल्पग्राम पार्किंग में गाड़ी खड़ी करके गोल्फ कार्ट में बैठकर ताजमहल देखने चले गए। लौटने पर शिशिर ने देखा कि उनकी कार का शीशा टूटा हुआ था। कार में रखा कीमती सामान गायब था। 
ताजमहल में कुछ चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध होने के कारण यह परिवार अपने 15 ग्राम वजनी स्वर्ण आभूषण, ढाई हजार रुपये नकद, मोबाइल फोन और आईपैड आदि कीमती सामान एक बैग में कार के अंदर ही रख गया था। पीड़ित शिशिर का कहना है कि पार्किंग में ठेकेदार और उसके कर्मचारियों के रहते चोरी होना मिलीभगत की आशंका पैदा कर रहा है।
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments