ट्रांसपोर्ट नगर में धमाका, कंप्रेसर फटने से कारीगर की मौत, दुकानदार घायल, दुकान की छत उड़ी, दहशत में आए लोग

आगरा, 29 अगस्त। ट्रांसपोर्ट नगर में गुरुवार को एक टायर की दुकान में कंप्रेसर मशीन फटने से एक कारीगर की मौत हो गई और दुकान मालिक घायल हो गया। सूचना पर थाना हरीपर्वत पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल को इलाज के लिए अस्पताल और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
ट्रांसपोर्ट नगर में यहां हिंदुस्तान टायर नामक दुकान में छोटे-बड़े टायरों की मरम्मत की जाती है। आज दोपहर में अचानक कंप्रेसर मशीन फट गई। लोहे का एक टुकड़ा उछलकर तेजी से कारीगर साहिल के सिर में जा लगा। 
लोहे का टुकड़ा लगते ही कारीगर का आधा सिर उड़ गया। चीथड़े देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। पलभर में ही उसने दम तोड़ दिया। दुकान मालिक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।
धमाका इतना तेज था कि दुकान को छत उड़ गई और धमाके की गूंज आधा किमी तक दूर तक सुनाई दी। धमाके के बाद कंप्रेशर के टुकड़े और छत का मलबा काफी दूर तक गिरे। आस-पास की दुकान में काम कर रहे कारीगर और लोग दहशत में आ गए। लोगों ने बताया कि ऐसा लगा कि कोई बम फट गया हो। 
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करके जानकारी जुटाई। 
__________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments