Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 28 अगस्त। नेशनल चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के अध्यक्ष अतुल गुप्ता के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल बुधवार को सर्किट हाउस में प्रदेश के नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री ए. के. शर्मा से मिला और उन्हें शहर के विकास के सम्बन्ध में दो प्रतिवेदन दिए। आगरा को आईटी हब बनाने की पुरजोर मांग भी की गयी।
ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने आश्वासन दिया कि आगरा में आईटी हब अवश्य बनेगा। अन्य विषयों यथा नगर निगम से सम्बन्धित सम्पत्ति कर में विसंगतियों, एकमुश्त समाधान योजना की मांग, सोलर ऊर्जा हेतु औद्योगिक एवं व्यावसायिक संयंत्रों पर नेट मीटरिंग की योजना, बिचपुरी रोड पर स्थित निर्यात इकाइयों को दक्षिणांचल की विद्युत सप्लाई की जगह टोरेन्ट पावर की सप्लाई हेतु, जयपुर हाईवे पर स्थित पथौली से बिचपुरी बोदला रोड के लिंक रोड का निर्माण आदि विषयों के सम्बन्ध में उन्होंने सकारात्मक रुख प्रकट किया।
प्रतिनिधिमंडल में मनोज गुप्ता, नितेश अग्रवाल एवं योगेश जिंदल सम्मिलित थे।
___________________________________
आगरा, 28 अगस्त। आगरा फुटवियर मैन्यूफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्ट चैंबर (एफमेक) के अध्यक्ष पूरन डावर ने एक वक्तव्य में कहा कि आगरा के लिये आखिर अच्छी खबर आ ही गई। पूरे देश में केवल 12 ग्रीनफील्ड इंडस्ट्रियल टाउन में आगरा का नाम होना उद्योग जगत के लिये तो अच्छी खबर है ही, आगरा में रोजगार की सम्भावनाएँ भी बढ़ेंगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि देश के चुनिंदा स्मार्ट इंडस्ट्रियल टाउन में से एक आगरा होगा। आगरा यमुना एक्सप्रेस वे नोएडा दिल्ली से मात्र दो घंटे, जेवर एयरपोर्ट से एक डेढ़ घंटे, केएमपी से गुरुग्राम और दिल्ली एयरपोर्ट मात्र तीन घंटे दूरी पर है। साथ ही लखनऊ एक्सप्रे वे, रिंग रोड, उत्तरी और दक्षिणी बाईपास से भी जुड़ा है। यहां विस्तार की असीमित संभावनाएँ हैं। आशा है आईटी और डिफेंस कॉरिडोर का मार्ग प्रशस्त होगा।
___________________________________
आगरा, 28 अगस्त। विकास प्राधिकरण (एडीए) ने ताजगंज वार्ड में अवैध रूप से विकसित की जा रही दो बड़ी कॉलोनियों को बुधवार को ध्वस्त कर दिया।
बरौली अहीर में पांच बीघा में अनाधिकृत कॉलोनी बनी थी और चमरौली में 7 बीघा में कालोनी विकसित हो रही थी।
एडीए के प्रवर्तन दल ने जेसीबी मशीनों की मदद से इस कॉलोनी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया। एडीए की प्रवर्तन टीम ने सचल दस्ते और जेसीबी मशीनों की मदद से उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम-1973 की धारा 27 के तहत यह कार्रवाई की।
___________________________________
आगरा, 28 अगस्त। वायु विहार सड़क संघर्ष समिति द्वारा बुधवार को मंडलायुक्त के नाम ज्ञापन अपर आयुक्त चंचल को सौंपा गया।
समिति के सचिव विजयपाल सिंह नरवार ने अपर आयुक्त के समक्ष वायु विहार सड़क की जर्जर स्थिति और उससे प्रभावित क्षेत्रीय जनों और राज्यीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय पर्यटकों की समस्या को प्रमुखता से रखा। अपर आयुक्त ने इस जर्जर सड़क की गंभीरता को ध्यानपूर्वक सुना और इस पर शीघ्र कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने वालों में संघर्ष समिति के सत्यवीर कुंतल, पीयूष कटियार, अभय शर्मा, अभिषेक जैन, जग्गी प्रजापति, अनूप सोनी, विष्णु खिरवार, शैलेंद्र आदि रहे।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments