Agra News: खबरें आगरा की...

________________________________________
जिला उद्योग बंधु, वाणिज्य बंधु की बैठक में रखी गईं समस्याएं, जिलाधिकारी ने दिए निस्तारण के निर्देश
आगरा, 29 अगस्त। जिलाधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने नगर निगम एवं लोकसभा निर्वाचन के दौरान अधिगृहित दुकानों का किराया माफ किए जाने तथा वर्तमान में कुछ दुकानों से निर्वाचन सामग्री को हटवाने की माँग पर  जिला सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिए कि अपर जिलाधिकारी (नगर) और व्यापारिक प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर दो दिन के अंदर प्रकरण का निस्तारण करें।
जिलाधिकारी गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति तथा वाणिज्य बंधु समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में व्यापारियों ने लोहामंडी थाने के पास पुलिया टूटी होने, बेलन गंज लोहे के पुल पर प्रकाश व्यवस्था न होने, ट्रांसपोर्ट नगर में रोड, नाला, प्रकाश व्यवस्था आदि की समस्याओं के निस्तारण की मांग की गई। औद्योगिक क्षेत्र सिकंदरा साइट सी में जल निगम द्वारा डाली गई सीवर लाइन के उपरांत सड़क की गुणवत्ता, कूड़ा निस्तारण स्थल पर भी सवाल उठे। यातायात जाम की समस्याओं को भी रखा गया।
________________________________________
टीयर्स में गुड टच एंड बैड टच के बारे में बताया
आगरा, 29 अगस्त। टीयर्स बौद्धिक दिव्यांगजन संस्थान शास्त्रीपुरम में 'किशोर शक्ति फाउंडेशन' द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें डॉ सुषमा गुप्ता ने छात्र एवं छात्राओं को गुड टच एंड बैड टच के बारे में समझाया।
उन्होंने समझाया कि यह जानकारी होना कितना आवश्यक है तथा बताया कि अभिभावकों को अपने बच्चों से इस बारे में खुलकर बात करनी चाहिए। 
उन्होंने यह भी समझाया कि मासिक धर्म होने पर कैसे अपने आप को तथा आस-पास के वातावरण को साफ रखना चाहिए। कार्यक्रम में स्नेहा अग्रवाल, ज्योति अग्रवाल, साक्षी अग्रवाल मौजूद रहीं। टीयर्स संस्थान की निदेशिका डॉ रीता अग्रवाल ने सभी का स्वागत किया।
________________________________________
श्रीकृष्ण को समर्पित रही अरुणोदय काव्य गोष्ठी
आगरा। संस्कार भारती, आगरा पश्चिम द्वारा भगवान श्री कृष्ण को समर्पित दशमी अरुणोदय काव्य गोष्ठी गुरुवार को श्रीराम मन्दिर, जयपुर हाउस पर आयोजित की गई।
डा केशव कुमार शर्मा, विजया तिवारी, हरीश अग्रवाल "ढपोरशंख," ब्रज बिहारी लाल बिरजू, प्रभु दत्त उपाध्याय, पदमावती वघेल, प्रणव कुमार कुलश्रेष्ठ, अजय कुमार शर्मा "अजेय," सुमन शर्मा, डा केशव शर्मा, जितेन्द्र जिद्दी, चंद्रशेखर शर्मा, वन्दना चौहान, डा राजीव शर्मा, योगेश चन्द्र शर्मा "योगी", लक्ष्मण सिंह वर्मा, श्याम बाबू मिश्रा, कामेश मिश्रा "सनसनी" , रामेंद्र कुमार शर्मा "रवि", राजीव क्वात्रा आगरावासी, रविन्द्र शर्मा "रवि", आचार्य निर्मल (मथुरा), उमा शंकर पराशर, आदि ने भी काव्यपाठ किया। इससे पूर्व कार्यक्रम के अध्यक्ष कवि प्रभुदत्त उपाध्याय, समाजसेवी लोकेश पाठक; प्रख्यात साहित्यकार डा शुभदा पांडेय; महामंत्री ओम स्वरूप गर्ग ने मां सरस्वती  के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करके काव्य गोष्ठी का शुभारम्भ किया। संयोजन नन्द नन्दन गर्ग ने किया।
________________________________________

डेंगू के चार और मरीज मिले
आगरा, 29 अगस्त। जिले में डेंगू के चार नए मरीज मिलने पर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। सभी मरीजों का इलाज चल रहा है। जल भराव वाले इलाकों में फॉगिंग और छिड़काव के लिए नगर निगम से कहा गया है। इस साल डेंगू के दस मरीज मिल चुके हैं।
सीएमओ डॉ. अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि डेंगू के चार नए मरीज मिले हैं। अस्पतालों में वायरल के मरीज ज्यादा पहुंच रहे हैं। जांच कराने पर डेंगू की जानकारी हो रही है। 
________________________________________
बेलनगंज में जर्जर मकान ढहा 
आगरा, 29 अगस्त। छत्ता स्थित बेलनगंज में एक जर्जर मकान ढह गया। गनीमत रही कि जिस समय मकान गिरा, उस समय कोई मौजूद नहीं था। 
बेलनगंज में सेकसरिया कॉलेज रोड पर सालों पुराना मकान है। मकान जर्जर हो गया है। इसमें कोई रहता नहीं था। बताया गया है कि मकान के बराबर में एक और मकान था। उस मकान को तोड़कर जगह खाली कर दी गई थी। बुधवार को हुई तेज बारिश के बाद दीवार गिर गई। दीवार बराबर में बने मकान से भी टकराई।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments