खबरें खेल जगत की.....
आगरा, 29 अगस्त। खेल दिवस के अवसर पर ब्रजवाणी कम्युनिटी रेडियो द्वारा आरजे स्पोर्ट्स एकेडमी के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। डॉ. तेज प्रकाश, फिजियोथेरेपिस्ट, डॉ. मोहित गुप्ता, दंत चिकित्सक, डॉ. कौस्तोभ साने, नेत्र सर्जन और डॉ. सुरभि उपाध्याय, आहार विशेषज्ञ ने शिविर में योगदान दिया और बच्चों के साथ-साथ उनके माता-पिता का भी चेकअप किया।
उन्होंने समस्याओं की बारीकी से जांच की और उन्हें समाधान सुझाया। खेल दिवस के अवसर पर हैदराबाद, एकलव्य स्टेडियम और सेंट एंड्रयूज स्कूल में आयोजित जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के पदक विजेताओं को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राम प्रवेश दुबे, कोच आरजे स्पोर्ट्स अकादमी, रविकांत चावला, निदेशक ब्रजवाणी रेडियो, संजीव सिंह, स्टेशन प्रमुख और आरजे राखी त्यागी और सभी जिमनास्ट के माता-पिता उपस्थित थे। अतिथि के रूप में दीपक ढल एवं प्रेम मल्होत्रा भी उपस्थित रहे। शिविर से कुल 415 लोग लाभान्वित हुए। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नेहा जैन ने किया।
________________________________
आगरा, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस पर सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा में पांच किलोमीटर क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। साथ ही हॉकी के महान जादूगर मेजर ध्यानचंद को उनके जन्म दिवस पर याद किया।
इस दौड़ में स्कूल के 318 बालक एवं बालिकाओं के साथ-साथ लगभग 75 अभिभावकों ने भी भाग लिया दौड़ क्लास 5 से लेकर क्लास 10 तक के बालक एवं बालिकाओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए भी आयोजित की गई I
दौड़ का शुभारंभ ईश्वर की प्रार्थना के साथ स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रिंसी एवं स्कूल की प्राइमरी विंग इंचार्ज सिस्टर जेमा के द्वारा फ्लैग ऑफ के साथ किया गया, दौड़ में भाग लेने वाले बच्चों में अत्यधिक उत्साह देखने को मिल रहा था वह सुबह 5:00 से ही स्कूल प्रांगण में एकत्र होने लगे थे I दौड़ सुबह 6:00 बजे स्कूल कैंपस से आरंभ होकर यूपीएसआईडीसी रोड पर( बेस्ट प्राइस) पुल के नीचे से यू टर्न लेकर स्कूल कैंपस में ही समाप्त हुई। दौड़ में प्रत्येक क्लास के बालक एवं बालिकाओं को प्रथम द्वितीय ,तृतीय के साथ-साथ तीन-तीन सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए। दौड़ में भाग लेने वाले बालक एवं बालिकाओं के माता-पिता को भी प्रथम द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के साथ-साथ सांत्वना पुरस्कार दिए गए।
मुख्य अतिथि मोहम्मद इम्तियाज एहसान (चीफ मैनेजर सेंट्रल बैंक आफ इंडिया) रहे। पुरस्कार वितरण मुख्य अतिथि के साथ-साथ स्कूल की प्रधानाचार्या सिस्टर प्रिंसी , सिस्टर जेमा , सिस्टर लियोनी के द्वारा किया गया। दौड़ का संचालन स्कूल के शारीरिक शिक्षक पवन सिंह एवं प्रतिमा सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
________________________________
आगरा, 29 अगस्त। शीतो रियू कराटे बैल्ट परीक्षा का आयोजन सेंट क्लेर्स स्कूल में संपन्न हुआ जिसमे सेंट क्लेर्स के छात्रों ने भाग लिया परीक्षा के एग्जामिनर पैनल में माइकल ली, लाल दर्दा और अशोक दर्दा रहे। इस आयोजन के विजेता छात्रों को प्रिंसिपल फादर सनी कोतूर, सिस्टर एनी और सिस्टर जिंसी ने बच्चो को बैल्ट और सर्टिफिकेट वितरण किये।
ब्राउन बैल्ट विजेता–
प्रियांशी सिंह गोयल।
ग्रीन बेल्ट विजेता–
कौटिल्या राज।
ऑरेंज सीनियर बैल्ट विजेता–
दक्ष सिंह सिकरवार, माहिर हस्तीर, मायरा कतारमल, मृदु काला, विनीत गुप्ता और अदविता शंकवार।
ऑरेंज बेल्ट विजेता–
मोहम्मद आहिल खान और कौशिक सैमसन।
यलो सीनियर बैल्ट विजेता–
आरव सोलंकी, दिव्यांशी, काव्य अग्रवाल, काशवी महाजन, अयांश गोयल, अनय बंसल, ह्रीदित जोहरी, अंश और रुद्र प्रताप सिंह।
यलो बैल्ट विजेता–
अलीना खान, रिया, ईशान मुद्गल, अनय मिश्रा, योजित सुतैल, एकांश गर्ग, आमोही पुथिया, खायांश राजपूत, काव्या यादव, हर्षलीन कौर, अविरल यादव, रेयांश सिंह और मीरा छाबरा।
________________________________
Post a Comment
0 Comments