अभी शुरू कराएं यमुना की डीसिल्टिंग, देखते ही देखते गर्मियां निकल जायेंगी, बारिश का मौसम आ जायेगा

आगरा, 26 अप्रैल। रिवर कनेक्ट कैंपेन के संयोजक ब्रज खंडेलवाल ने मंडलायुक्त और जिले के अन्य अधिकारियों को भेजे पत्र में बिना किसी देरी के यमुना नदी में ड्रेजिंग और डीसिल्टिंग प्रक्रिया शुरू कराने की मांग की है।
पत्र में अधिवक्ता के.सी. जैन की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा गया है कि यदि इस कार्य में देरी की गई तो गर्मियां निकल जायेंगी, बारिश आ जायेगी और फिर यह कार्य कराना मुश्किल हो जायेगा।
पत्र में यमुना नदी में ड्रेजिंग और डीसिल्टिंग के फायदे बताते हुए कहा गया है कि यमुना नदी के तल को खोदने और गाद निकालने से भारी वर्षा के दौरान पानी ले जाने की नदी की क्षमता बढ़ेगी और ताज शहर के निचले इलाकों में बाढ़ को रोका जा सकेगा। नदी के तल में कीचड़ और गाद का जमाव जल प्रदूषण में योगदान देता है और पानी की गुणवत्ता को खराब करता है। ड्रेजिंग के माध्यम से इन दूषित पदार्थों को हटाकर, हम यमुना नदी में स्वच्छ और स्वस्थ पानी को बढ़ावा दे सकते हैं। ड्रेजिंग और डीसिल्टिंग नदी के पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली और संरक्षण को बढ़ावा देती है।
पत्र में सांस्कृतिक विरासत के संरक्षण का हवाला देते हुए कहा गया है कि शहर अपने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व के लिए प्रसिद्ध है, जिसमें ताजमहल वास्तुकला की सुंदरता और विरासत के प्रतीक के रूप में खड़ा है। यमुना नदी के तल को साफ और अत्यधिक गाद से मुक्त रखकर, हम इस बहुमूल्य स्मारक को जल जमाव और प्रदूषण से होने वाले संभावित नुकसान से बचाने में मदद कर सकते हैं। एक स्वच्छ और अधिक जीवंत यमुना नदी ताज शहर की पर्यटन क्षमता को बढ़ा सकती है, अधिक पर्यटकों को आकर्षित कर सकती है और स्थानीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे सकती है।
_______________________________________

 


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments