Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 25 अप्रैल। महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह को गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में मंच संचालन संभालने की जिम्मेदारी मिली।
मेयर द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि कोठी मीना बाजार में हुई इस कार्यक्रम की रूपरेखा प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी की गई थी, जिसमें उन्हें मंच संचालन की जिम्मेदारी दी गई। महापौर ने कहा कि पीएम मोदी द्वारा दी गई इस जिम्मेदारी का निर्वहन करके वह गौरवान्वित महसूस कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी हमेशा नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए कार्य करते हैं इसी दिशा में पीएम मोदी ने उनके कार्यक्रम में संचालन की जिम्मेदारी सौंप कर नारी शक्ति को आगे बढ़ाने की सोच को स्पष्ट किया है।
______________________________________
आगरा, 25 अप्रैल। नेशनल चैम्बर के एक प्रतिनिधि मंडल ने गेल गैस लि. के नवागत डीजीएम (मार्केटिंग) मदन मोहन का नवीन पदभार ग्रहण करने पर स्वागत किया। इस दौरान उन्हें उद्योगों की समस्याएं भी बताई गईं। डीजीएम मदन मोहन ने कहा कि वह शीघ्र चैम्बर के साथ एक बैठक करेंगे। इस दौरान गेल गैस के मुकेश शुक्ला एवं शशिरंजन भी उपस्थित थे।
चैम्बर के प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अतुल गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष अमर मित्तल, अशोक गोयल, नरेन्द्र सिंह, मनोज बंसल, विवेक जैन, अंशुल अग्रवाल थे।
______________________________________
आगरा 25 अप्रैल। मण्डलायुक्त ऋतु माहेश्वरी ने गुरुवार्ण को मंडल के पर्यटन विकाय कार्यों की समीक्षा बैठक करते हुए सभी अधूरे कार्यों को शीघ्र पूरे कराने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने सभी विकास कार्यों को दो-तीन माह में अंदर पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में आगरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में प्रमुख धार्मिक स्थलों, घाटों पर कराये जा रहे पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा की गयी। बैठक में बताया गया कि कैलाश मंदिर, बटेश्वर में जैन तीर्थ स्थल शौरीपुर, बटेश्वर नाथ मंदिर काॅम्पलेक्स, बाबा बनखंडी महादेव मंदिर, मैनपुरी में मारकण्डेय मंदिर विधुना, औंछा स्थित च्वयन आश्रम, बाबा बालकनाथ प्राचीन मंदिर, फिरोजाबाद में करहरा स्थित सामौर बाबा मंदिर, वनखण्डी मंदिर, नादेश्वर मंदिर सिरसा खास, सैनावली में प्राचीन पंचवटी हनुमान मंदिर इत्यादि प्रमुख स्थलों पर पर्यटन विकास कार्य किया जा रहा है।
बैठक में उप वन संरक्षक राष्ट्रीय चम्बल सेंक्चुरी द्वारा फतेहाबाद किरावली के ग्राम अरसेना, रूनकता स्थित सूर सरोवर पक्षी विहार, कीठम को ईको टूरिज्म के रूप में विकसित किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई।
इसके साथ ही आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा किये जा रहे पर्यटन विकास कार्यों की समीक्षा की गई।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments