Agra News: खबरें आगरा की...

राम पर लिखे गीत का म्यूजिक वीडियो रिलीज
आगरा, 30 अप्रैल। एलबम सिंगर सुजाता शर्मा का नया म्यूजिक वीडियो मंगलवार को आवास विकास स्थित एक होटल में रिलीज किया गया। गीत के रचियता कवि पवन आगरी हैं। 
विगत रविवार को इसका मुहूर्त शॉट लिया गया था, जिसका अविनाश वर्मा ने चित्रांकन किया। फिल्म निर्माता रंजीत सामा ने उम्मीद जताई कि इसे लोग बहुत पसंद करेंगे। पवन आगरी ने कहा कि सूर्य तिलक के बाद श्याम वर्ण की उस छवि को निहारते हुए इस गीत का सृजन हुआ। इस दौरान गजेंद्र सिंह, संजय दुबे, प्रमोद वर्मा, मनीष शर्मा, नीरज तिवारी, अरुण प्रताप सिंह, अभिनय प्रसाद मौजूद रहे।
_______________________________________
आरबीएस इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम हुआ
आगरा, 30 अप्रैल। राजा बलवन्त सिंह इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर एनएसएस और एनसीसी के छात्र/छात्रायें भी शामिल थीं, जिनके माध्यम से बैनर एवं पोस्टर भी बनाये गये। सह प्रभारी अधिकारी स्वीप डा इन्द्र प्रकाश सिंह सोलंकी द्वारा छात्र/छात्राओं को मतदान के महत्व को समझाया। कालेज के प्रधानाचार्य मेजर विवेक वीर सिंह, डा डीके सिंह, कार्यक्रम अधिकारी आशीष यादव, एनसीसी प्रभारी अमित यादव, सरोज कुमार, डा राजीव शर्मा, डा. मनोज शर्मा एवं डा अंजुल चौहान आदि उपस्थित रहे। 
_______________________________________
फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज को किया देहदान
आगरा, 30 अप्रैल। सेन्ट पीटर्स कॉलोनी, वजीरपुरा निवासी 83 वर्षीया शांति देवी चतुर्वेदी पत्नी डॉ. सियाराम चतुर्वेदी का निधन होने पर परिजनों द्वारा फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज को उनकी देह का दान किया गया।
परिजनों की इच्छानुसार देहदान के लिए उनके निवास स्थान से शवयात्रा फिरोजाबाद के एनाटॉमी विभाग पहुंची। वहां प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह और एनाटॉमी विभागाध्यक्ष डॉ. शिखी गर्ग को पार्थिव शरीर हस्तगत कराया गया। मेडिकल कॉलेज का सही नाम है- स्वायत्त राज्य मेडिकल कॉलेज और अस्पताल। इस कार्य में सामाजिक संस्था सत्यमेव जयते के गौतम सेठ ने भी सहयोग किया।
_______________________________________
श्रीराम चौक में लगाया जागरूकता शिविर
आगरा, 30 अप्रैल। नेशनल चैम्बर द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान शिविर कमला नगर स्थित श्रीराम चौक में लगाया गया। डॉ संदीप अग्रवाल, डॉ अंकित गोयल, डॉ पवन गुप्ता ने घोषणा की कि मतदान करने वाले मतदाता को व उनके परिवार के सदस्यों को 8 व 9 मई को परामर्श शुल्क में दस प्रतिशत की छूट दी जायेगी। अध्यक्ष अतुल गुप्ता, मनोज गुप्ता, अम्बा प्रसाद गर्ग, नितेश अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, योगेंद्र सिंघल, मनीष अग्रवाल, अशोक गोयल व अन्य उपस्थित थे।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments