Agra News: खबरें आगरा की....
आगरा, 27 अप्रैल। यमुना नदी में रविवार की सुबह हाथी घाट के पास सफेद-काले धुएं के बादलों में ताजमहल छिप गया। स्ट्रेची ब्रिज से भी ताजमहल नहीं दिखा। नदी के तल पर पड़े कचरे व झाड़ियों में किसी ने आग लगा दी थी, जिससे धुआं हवा में भर गया।
यमुना में प्रदूषण का निस्तारण आग लगाकर करने के मामले पूर्व में भी आ चुके हैं। तीन दिन पहले ही सुप्रीम कोर्ट ने यमुना सिल्ट सफाई तत्काल कराने के निर्देश देते हुए राज्य सरकार को नोटिस जारी किए थे। विस्तृत कार्य योजना मांगी गई है।
यमुना में गिरते सीवर के नालों की रोकथाम नहीं होने पर भी नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने दो दिन पहले ही नगर निगम पर 58 करोड़ रुपये से अधिक धनराशि का जुर्माना लगाया, लेकिन यमुना की सिल्ट ड्रेजिंग तो दूर कचरे की सफाई तक नहीं हो पा रही है।
_________________________________
आगरा, 27 अप्रैल। डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय के 75 कॉलेजों ने तमाम नोटिस के बाद भी जुर्माना राशि जमा नहीं की है। इन सभी कॉलेजों पर फॉर्म भरने की रोक लग चुकी है।
विश्वविद्यालय ने एनईपी के तहत संचालित स्नातक और परास्नातक कोर्सेज के प्रैक्टिकल, वायवा, इंटरनल एग्जाम के नंबर्स अपलोड ना करने पर 76 कॉलेजों पर 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया था। इनमें से एक कॉलेज ने ही जुर्माना भरा है। बाकी के 75 कॉलेज विश्वविद्यालय के नोटिसों को हवा में उड़ा रहे हैं। यह कॉलेज आगरा के अलावा फिरोजाबाद, मैनपुरी और मथुरा के हैं। विश्वविद्यालय ने इन कॉलेजों के एग्जाम फॉर्म भरने के लॉग इन भी नहीं खोले हैं। परीक्षा नियंत्रक डॉ. ओमप्रकाश का कहना है कि जब तक कॉलेज जुर्माना नहीं भरेंगे, तब तक उनका लॉगइन नहीं खोला जाएगा। इन कॉलेजों को परीक्षा केंद्र भी नहीं बनाया जाएगा।
_____________________________________
आगरा, 27 अप्रैल। एसीपी एलआईयू के खिलाफ लोक आयुक्त के यहां शिकायत हुई है। शिकायतकर्ता ने गनर रखने की एवज में मोबाइल फोन, पुखराज नग और एक लाख रुपये की मांग करने के आरोप लगाए हैं। दावा किया गया है कि वह एसीपी एलआईयू को मोबाइल फोन और नग दिलवा चुका है। एसीपी ने आरोपों को निराधार बताया है।
दैनिक भास्कर में प्रकाशित खबर के अनुसार, छीपीटोला निवासी व्यापारी ने यह शिकायत करते हुए कहा है कि वर्ष 2023 से उनके पास धमकी भरे फोन आ रहे थे। शिकायकर्ता के परिवार को जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। पचास लाख रुपये की मांग की जा रही थी। शिकायकर्ता ने थाना रकाबगंज में मुकदमा दर्ज करवाया। जांच में पता चला कि दुबई से फोन आए थे। विवेचना सीबीआई, इंटरपोल और एलआईयू द्वारा की जा रही है। पुलिस द्वारा व्यापारी को सुरक्षा प्रदान की गई। कुछ समय बाद गनर हटा लिए गए। एक गनर के लिए व्यापारी ने 25 प्रतिशत खर्चा दिया।
इस बारे में एसीपी एलआईयू का कहना है कि सारे आरोप निराधार हैं। उनके पास गनर उपलब्ध कराने का अधिकार ही नहीं है। एक कमेटी गनर का निर्धारण करती है। मुझे इस शिकायत की जानकारी नहीं है।
______________________________________
आगरा, 27 अप्रैल। ट्रांस यमुना क्षेत्र के नगला किशनलाल में शुक्रवार आधी रात को शार्ट सर्किट से लगी आग में मकान मालिक सत्य प्रकाश जिंदा जल गया। सत्य प्रकाश की पत्नी राजन देवी तीनों बच्चों के साथ गेहूं काटने के लिए हाथरस गई थी। वह घर में अकेले थे।
आशंका है कि शार्ट सर्किट से लगी आग ने कमरे और मकान को चपेट में ले लिया। कमरे में सोते मकान मालिक सत्य प्रकाश को बाहर निकलने का मौका नहीं मिला। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग को काबू किया, अंदर पहुंची तो कमरे में सत्य प्रकाश का जला हुआ शव मिला। लोगों की आशंका है कि शार्ट सर्किट से आग लगी।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments