Agra News: खबरें आगरा की...
आगरा, 26 अप्रैल। परिवहन विभाग ने निजी कंपनी के सहयोग से परिक्षेत्र के सभी बस अड्डों पर यात्रियों को गर्मी से बचाने के लिए कूलर/पंखों एवं ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है। आगरा परिक्षेत्र के 24 बस अड्डों पर कूलर लगवाए गए हैं।
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग के क्षेत्रीय प्रबंधक बीपी अग्रवाल ने बताया कि इनमें आगरा के आईएसबीटी पर 04, ईदगाह बस अड्डे पर 02, बिजली घर बस अड्डे पर 03, फतेहपुर सीकरी पर 01, टूंडला 02, बाह में 01 और मथुरा के विभिन्न बस अड्डों पर 10 कूलर उपलब्ध कराए गए हैं। जिनमें मथुरा का भूतेश्वर, पुराना बस अड्डा, गोवर्धन बस अड्डा, बरसाना, नौ झील, वृंदावन और आईएसबीटी जय सिंह पुरा बस अड्डा शामिल हैं।
_______________________________________
आर्किटेक्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित
आगरा। आर्किटेक्ट एसोसिएशन ऑफ़ आगरा की नई कार्यकारिणी चुनी गई यशवीर सिंह को अध्यक्ष, अमित जुनेजा को सचिव और अनुभव दीक्षित को ट्रेजरर चुना गया। अवंतिका शर्मा उपाध्यक्ष, श्रुति बंसल संयुक्त सचिव, सुनील चतुर्वेदी संरक्षक, अनुज सारस्वत और प्रीतम सिंह इवेंट कोऑर्डिनेटर, जसप्रीत सिंह और आकाश गोयल मीडिया कोऑर्डिनेटर, अमित बघेल मेंबरशिप कोऑर्डिनेटर, अंकुर छाबड़ा और रवि दिनकर स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर चुने गए हैं। अजय शर्मा, अमित अग्रवाल, शशांक गर्ग, अनुराग खंडेलवाल और सिद्धार्थ शर्मा को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
_______________________________________
संस्कार भारती ने की चिन्तन बैठक
आगरा, 26 अप्रैल। संस्कार भारती की सभी समितियों की चिन्तन बैठक विश्व संवाद केंद्र, गोविन्द नगर में हुई। बैठक में संगठन मंत्री विजय कुमार ने कहा कि संस्कृति का प्रचार, प्रसार, संरक्षण तथा भावी पीढ़ियों को उसका हस्तानांतरण कलाओं के माध्यम से ही होता है।
बैठक में बांकेलाल गौड़, प्रेमचन्द अग्रवाल, सुभाष चंद्र अग्रवाल, राजीव द्विवेदी, नन्द नन्दन गर्ग, ओम स्वरूप गर्ग ने भी विचार व्यक्त किए।
कवि हरीश अग्रवाल ढपोरशंख, नीरज अग्रवाल, प्रदीप कुमार सिंघल, राजीव सिंघल, डा मनोज पचौरी, डा केशव कुमार शर्मा, अनिता भार्गव, मीना अग्रवाल, नीता गर्ग, आलोक आर्य, यतेन्द्र सोलंकी, नन्द किशोर उपस्थित रहे।
_______________________________________
आगरा, 26 अप्रैल। मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) प्रतिभा सिंह ने अवगत कराया कि लोकसभा चुनावों के अन्तर्गत पोलिंग पार्टियों का गठन करते हुये मतदान कार्मिकों को उनके विभागाध्यक्ष के माध्यम से सम्बन्धित मतदान अधिकारियों को ड्युटियों का वितरण कराया जा रहा है। मतदान अधिकारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 27 अप्रैल से आगरा कॉलेज (विधि संकाय) एवं सेन्ट जॉन्स गर्ल्स इण्टर कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है। केवल चिकित्सीय आधार पर मतदान अधिकारी की ड्यूटी से मुक्त करने हेतु आवेदन 27 अप्रैल की सांय तक ही विकास भवन आगरा में स्थित कार्मिक सेल में प्राप्त किये जायेंगे। इसके लिए उपस्थित मेडिकल बोर्ड की संस्तुति अनिवार्य रहेगी।
उक्त प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने पर अनुपस्थित मतदान अधिकारी के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही करने के साथ साथ निर्वाचन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
_______________________________________
छात्राओं को किया मतदान के लिए जागरूक
आगरा, 26 अप्रैल। राम स्वरूप सिंघल गर्ल्स इण्टर कालेज में मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम के अन्तर्गत छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को स्वयं, अपने परिवार एवं आस-पास के परिचित लोगों को मताधिकार के महत्व को समझाते हुये प्रतिभागिता के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं में छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत भी किया।
डा आई.पी.एस. सोलंकी (जिला विद्यालय निरीक्षक-2) एवं स्वीप सदस्य डॉ. अजय यादव का विद्यालय प्रधानाचार्या कुमुद ग्रोवर द्वारा स्वागत किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक-2 द्वारा छात्राओं को मतदाता जागरूकता में पूरा सहयोग एवं संकल्प लेने की शपथ दिलाई गयी। _______________________________________
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments