खबरें आगरा की......

पुलिसकर्मियों ने फाड़कर जला दिया होर्डिंग, शिकायत लेकर कमिश्नर से मिले भाजपा नेता
आगरा। नवनिर्वाचित पार्षद शरद चौहान ने पुलिसकर्मियों पर आलमगंज पुलिस चौकी के निकट लगे होर्डिंग को फाड़ कर जला देने का आरोप लगाया है। इस शिकायत को लेकर वे आज गुरुवार को विधान परिषद सदस्य विजय शिवहरे के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर से भी मिले। इस दौरान पार्षद डा अमित सिंह पटेल, पार्षद विक्रांत कुशवाह, हर्ष गुप्ता और अक्षत चौहान भी साथ थे।
पार्षद शरद चौहान का कहना है कि होर्डिंग पर प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, सांसद और विधायकों के भी फोटो थे। उनका आरोप है कि चौकी इंचार्ज आलमगंज कपिल कुमार के नेतृत्व में कल रात 11 बजे करीब घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस कर्मियों ने होर्डिंग को फाड़ा और बैनर को पेशाबघर  में ले जाकर जला दिया। उन्होंने इस कृत्य की घोर निन्दा करते हुए दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
_____________________
हस्तशिल्प वेबीनार में भाग लिया निर्यातकों ने
आगरा, 25 मई। ग्रेटर नोएडा में इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट (आईईएमएल) ने हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) के साथ संयुक्त रूप से उत्तर प्रदेश के निर्यातकों के लिए 21-25 सितंबर 2023, तक  इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होने वाले आगामी यूपी अंतर्राष्ट्रीय व्यापार शो (यूपीआईटीएस) में भागीदारी पर चर्चा करने के लिए एक वेबिनार की मेजबानी की। 
वेबिनार में आगरा, फिरोजाबाद, गौतमबुद्ध नगर, नोएडा के निर्यातक संघ के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने अपने अनुभव साझा किए और प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया। अंत में अधिकारियों द्वारा सभी सवालों के जवाब दिए गए।
आर. के. वर्मा, कार्यकारी निदेशक - ईपीसीएच ने राज कुमार मल्होत्रा, अध्यक्ष - ईपीसीएच, विशाल ढींगरा, अध्यक्ष, सोर्सिंग कंसल्टेंट्स एसोसिएशन (बीएए), आगरा से निर्यातक संघों के वरिष्ठ प्रतिनिधि और प्रतिष्ठित निर्यातक रजत अस्थाना; फिरोजाबाद से टोनी बंसल, गौतम बुद्ध नगर से सी.पी. शर्मा, सुदीप सरकार, सीईओ-आईईएमएल; यूपी और मुख्यालय के जिलों के संयुक्त आयुक्त, सहायक आयुक्त और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों का स्वागत किया। आईईएमएल के अध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो के लक्ष्यों और विजन पर अपने विचार साझा किए। 
_____________________
व्यापारियों के उत्तरदायित्वों पर पुस्तिका प्रकाशित होगी
आगरा। चेंबर भवन में हुई लीगल अफेयर्स प्रकोष्ठ की बैठक में सीए एवं अधिवक्ताओं ने भाग लिया। अध्यक्ष राजेश गोयल ने बताया कि बैठक में विभिन्न विभागों के साथ उद्यमियों और व्यापारियों को विभिन्न प्रकार की समस्याओं से कैसे निजात मिले और उद्योग और व्यापार को सुचारू रूप से चलाया जा सके  इस पर कोई कारगर कार्ययोजना बन सके, जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।
लीगल अफेयर्स प्रकोष्ठ के चेयरमैन पंकज गर्ग ने बताया कि चेंबर द्वारा विभिन्न विभागों के प्रति उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा पूरे किए जाने वाले उत्तरदायित्वों पर विभागवार एक पुस्तिका प्रकाशित की जाएगी। बैठक में मनोज बंसल, अनिल गोयल, राज किशोर खंडेलवाल, राकेश अग्रवाल, प्रार्थना जालान, संजय अरोड़ा, मनोज गोला, चंचल गुप्ता, राहुल जैन उपस्थित थे। 
_____________________
मॉडल रोड निर्माण से त्रस्त कमलानगर के व्यापारी
आगरा। विकास के नाम पर चल रहे कमला नगर मॉडल रोड के धीमे निर्माण कार्य से स्थानीय व्यापारी त्रस्त हो चुके हैं। इस संदर्भ में कमला नगर व्यापार संगठन के पदाधिकारियों ने नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल को ज्ञापन सौंप कर समस्या से अवगत कराया। ज्ञापन देने वालों में पार्षद प्रदीप अग्रवाल, वीके कंवर, अमित अग्रवाल, सचिन सारस्वत शामिल रहे। उन्होंने कहा कि एक वर्ष पूर्ण होने को है लेकिन अब तक निर्माण कार्य में किसी तरह की तेजी नहीं आई है।
_______________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments