चैम्बर ने उठाईं रेलवे और सड़क ट्रांसपोर्ट की समस्याएं

आगरा, 22 मई। नेशनल चैम्बर भवन में रेलवे एवं आरटीओ एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ की संयुक्त बैठक हुई। अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि कुबेरपुर के रेलवे स्टेशन पर अतिरिक्त लाइन बिछाई जा रही है। कोल्ड स्टोरेज एसोसिएशन ने निर्णय लिया है कि आलू का परिवहन रेलवे के साथ करें। किन्तु इसके लिए सम्पूर्ण कुबेरपुर रेलवे स्टेशन साइडिंग का विकास किया जाये, अन्यथा आलू खुले में रखने से क्षतिग्रस्त हो जायेगा। 
बैठक का संचालन रेलवे प्रकोष्ठ के चेयरमैन एस एन अग्रवाल एवं आरटीओ एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ के चेयरमैन वीरेन्द्र गुप्ता ने किया। एसएन अग्रवाल ने कहा कि आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर इलेक्ट्रिक सीढ़ियां कभी-कभी बन्द कर दी जाती हैं उन्हें सुचारु किया जाये। लगभग 8-10 साल पूर्व नेशनल चैम्बर एवं आगरा रेलवे हैंडलिंग एजेन्ट एसोसिएशन के सहयोग से दिव्यांगों के लिए एक गोल्फ कार्ट उपलब्ध कराई गई थी, किन्तु वह आज तक नहीं चलाई जा सकी है। आगरा कैन्ट पार्सल पर कबाड़ में खड़ी इस गोल्फ कार्ट का संचालन प्रारम्भ किया जाये। 
आरटीओ एवं पब्लिक ट्रांसपोर्ट प्रकोष्ठ चेयरमैन वीरेन्द्र गुप्ता ने कहा कि इनर रिंग रोड का तीसरा हिस्सा लम्बे समय से लम्बित है जिसे शीघ्र पूरा कराया जाये। चौराहे पर सिग्नलों के संचालन में तालमेल किया जाये, जिन चौराहों पर सिंग्नल खराब है उन्हें शीघ्र सही कराया जाये। चैम्बर अध्यक्ष राजेश गोयल ने कहा कि आईएसबीटी के सामने फुट ओवर ब्रिज का शीघ्र निर्माण हो। एनएचएआई पर कामायिनी हॉस्पीटल पर कट जरूरी है क्योंकि यहां पांच हॉस्पीटल हैं। सरकार द्वारा इलेक्ट्रिक वाहनों पर दी जाने वाली छूट पर चर्चा हुई। छूट प्राप्त करने की प्रक्रिया की जानकारी के लिए आरटीओ को पत्र प्रेषित किया गया। 
बैठक में अनिल अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सीताराम शर्मा, विजिन गुप्ता, प्रमोद पाठक, दिलीप अग्रवाल उपस्थित थे।



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments