खबरें आगरा की..........
आगरा, 22 मई। परशुराम विप्र जागृति मंच की बैठक में निर्णय लिया गया कि शीघ्र सर्व ब्राह्मण युवक-युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जाए तथा मध्यम वर्गीय ब्राह्मण परिवारों का सामूहिक विवाह समारोह आयोजित किया जाए। इसके लिए संगठन पंजीकरण केंद्र बनाकर परिचय सम्मेलन की तिथि की घोषणा करेगा।
संगठन के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय की अध्यक्षता में यह बैठक उपाध्यक्ष विकास शर्मा के निवास कैलाश नगर बलकेश्वर पर हुई। सर्वप्रथम संगठन के विशिष्ट अतिथि सुरेश कुमार शर्मा द्वारा भगवान परशुराम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया गया। पदाधिकारियों ने विप्र समाज के उत्थान की चर्चा की। बैठक में मुख्य रूप से डोरीलाल शर्मा, संजय शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, ललित नारायण शर्मा, डॉ एमसी शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, मोहन उपाध्याय, डॉ पी के दीक्षित, सुनील दत्त उपाध्याय उपस्थित रहे।
_________________________
आगरा। आगरा-फिरोजाबाद हाईवे पर आज सोमवार को एक ट्रक ने स्कूटी सवार भाई-बहन को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि भाई की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
टूंडला निवासी सतेंद्र पश्चिम बंगाल में बीएसएफ में तैनात हैं। सत्येंद्र का बेटा आलोक और बेटी नम्रता सोमवार पूर्वाह्न 11 बजे टूंडला से आगरा शॉपिंग करने के लिए निकले थे। नेशनल हाईवे पर नगला बूढ़ी के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने उनकी स्कूटी को अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में नम्रता की मौत हो गई जबकि आलोक गंभीर रूप से घायल है। उसे एसएन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
___________________
आगरा। अहिल्याबाई होलकर को समर्पित लोकमाता वंदना लघु वृत्त वीडियो फिल्म का प्रोमो और वीडियो को सोमवार को लोकार्पित किया गया। मुख्य अतिथि मधु बघेल ने कहा कि महारानी अहिल्याबाई भारतीय इतिहास का एक ऐसा अनुकरणीय चरित्र हैं जिन्होंने नारी की संपूर्ण क्षमताओं का परिचय दिया।
संस्कृति भवन अंबेडकर विश्वविद्यालय में साहित्य संगीत संगम के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से सुशील सरित ने किया। राजेश्वरी ने अहिल्या वंदना प्रस्तुत की। प्रो लवकुश मिश्रा ने सभी का स्वागत किया। लोकमाता वंदना के रचनाकार डॉक्टर राजेंद्र मिलन ने वीडियो की जानकारी दी। लोकमाता वंदना को साहित्य भूषण सुशील सरित एवं युवा गायिका पूजा तोमर ने स्वर दिया है। संगीत निर्देशन किया है बहुमुखी कलाकार सुभाष सक्सेना ने।
___________________________
आगरा। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की जिला इकाई ने सोमवार को जीएसटी भवन बैठक करते हुए 16 तारीख से पूरे प्रदेश में शुरू हुए जीएसटी सर्वे का पुरजोर विरोध किया और कहा कि जीएसटी सर्वे के नाम पर किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में लगभग 145 व्यापारियों ने भागीदारी की।
जिलाध्यक्ष गिर्राज अग्रवाल एवं महामंत्री दीपक शर्मा ने कहा कि जीएसटी विभाग बोगस फर्मों का सर्वे करके गलत व्यापारियों को चिन्हित करता है और उन व्यापारियों पर कार्रवाई करता है, उसी प्रकार जो अच्छे व्यापारी हैं जो अच्छे टैक्स पेयर हैं उनका भी सम्मान करना चाहिए।
बैठक में विभाग की तरफ से एडिशनल कमिश्नर ग्रेड 1 अजय कुमार, ग्रेड 2, सर्वजीत, ज्वाइंट कमिश्नर रवि शेखर, एवं ज्वाइंट कमिश्नर मनीष श्रीवास्तव उपस्थित रहे। बैठक में प्रदेशमंत्री राजकुमार गुरनानी, डीसी मित्तल, मीडिया प्रभारी मेघराज दयालनी युवा जिलाध्यक्ष सुनील जैन, रोहित, सुदेश अग्रवाल, किशोर बुधवानी, अनुराग गोयल भी शामिल रहे।
____________________________
आगरा। सोमवार को सूरसदन प्रेक्षागृह में नृत्य ज्योति कथक केंद्र द्वारा 14 वें कथक महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव की इस वर्ष की थीम शिव से शिवत्व की ओर रही। पांच से 50 वर्ष तक के कलाकाराें ने मंच पर दो घंटे तक कथक की विविध शैलियों की प्रस्तुतियां दीं।
कार्यक्रम का आरंभ विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, डॉ सीपी राय, बीके अश्विना, डॉक्टर लवली शर्मा, कुलसचिव केंद्रीय हिंदी संस्थान प्रो चंद्रकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार ब्रज खंडेलवाल, अरविंद सिंह, अरुण सिंह, डॉ वंदना अग्रवाल प्राचार्य बीडी जैन डिग्री कॉलेज ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। लेखिका डां रंजना सक्सेना और ज्योति खंडेलवाल की पुस्तक “संगीत साधना” का विमोचन भी हुआ। संचालन श्रुति सिन्हा ने किया।
___________________
आगरा। वरिष्ठ पत्रकार व शिक्षक स्वर्गीय डॉ. अजय शर्मा की स्मृति में सोमवार को डा आंबेडकर विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में आयोजित समारोह में मेधावी छात्र-छात्राओं व पत्रकारों का सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. आशु रानी, विशिष्ट अतिथि भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, केएमआई के निदेशक प्रोफेसर प्रदीप श्रीधर रहे।
मनीष सिंह, नीरज अग्रवाल, पत्रकार धर्मेन्द्र यादव, मनोज मिश्रा, प्रभजोत कौर को विशिष्ट सम्मान से नवाजा गया। रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय बल्केश्वर के अध्यक्ष मनमोहन चावला और निदेशक रविकांत चावला, सुनयन शर्मा, केपी सिंह, डॉ. भानु प्रताप सिंह, हितेश सिंह का भी सम्मान किया गया। डॉ. अजय कुमार शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से बृजेश शर्मा ने “अद्यांत फाउंडेश्न फॉर ऑटिज्म” संस्था को 11000 रुपये का चेक प्रदान किया।
________________
आगरा। सेन्ट्रल रिपब्लिक साउथ अफ्रीका के प्रेसिडेंट सिरिल रामाफोसा सोमवार को शहर में थे। उन्होंने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच देश दुनिया की खूबसूरत इमारत ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान ताजमहल के इतिहास और पच्चीकारी की बारीकी से जानकारी की। रामाफोसानिजी विजिट पर भारत भ्रमण के लिए आए हैं।
_______________________
आगरा। इंस्टाग्राम पर अपनी रील व वीडियो की वजह से चर्चा में आईं मॉडल व एक्ट्रेस नीता शर्मा रविवार को यहां बिचपुरी क्षेत्र के अमरपुरा गांव पहुंची। यहां वह अपने मित्र अजय राजपूत से मिलने आईं थीं। नीता शर्मा ने बातचीत करते हुए कहा है कि वे गरीब व बेसहारा बच्चों का हौसला बनना चाहती हैं। मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली नीता इन दिनों मुंबई में रह रही हैं। नीता शर्मा ने कहा कि उनके इंस्टाग्राम पर तीन मिलियन फैन फॉलोइंग हैं। उनके कई वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हुए हैं। हाल की में रिलीज हुए लिरिक्स दर बदर भटक रहा गाने में भी उन्होंने काम किया है। इससे पहले वे तीन गानों में भी काम कर चुकी हैं। कई वेब सीरिज में भी काम किया है।
_______________________
Post a Comment
0 Comments