जलकल विभाग में नौकरी लगाने के नाम पर तीन युवकों से 12 लाख रुपये ठगे
आगरा, 26 मई। जलकल विभाग के दो कथित बाबुओं ने क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर तीन बेरोजगार युवकों से 12 लाख रुपये ठग लिए और फर्जी नियुक्ति पत्र पकड़ा दिए। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
थाना ताजगंज के शमशाबाद रोड विमल एनक्लेव निवासी शेर बहादुर सिंह ने बताया कि उनके बेटे हरेंद्र और पड़ोसी लक्ष्मण सिंह की मुलाकात विकास सिंह नामक व्यक्ति से हुई थी। विकास ने खुद को जलकल विभाग का क्लर्क बताया था और दस माह पूर्व बड़े बाबू हर्षित शर्मा को पैसे देकर नौकरी लगवाने की बात बताई। उसने बच्चों से कहा कि जलकल विभाग में काफी रिक्तियां हैं और उन्हें भरने का अधिकार जीएम राधे श्याम को है। बड़े बाबू हर्षित शर्मा की जीएम से सेटिंग है और उनके जरिए पैसा देकर नौकरी लगवाई जा सकती है। इसके बाद विकास ने हर्षित शर्मा को बुलवाया और उसके दो बेटों हरेंद्र व सतेंद्र और पड़ोसी लक्ष्मण सिंह की नौकरी प्रति व्यक्ति चार लाख देकर लगवाने का वादा किया। आरोपियों ने लक्ष्मण से चार लाख नकद और उनसे दो लाख नकद व छः लाख ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए अपने खाते में लिए।
पैसे लेने के बाद दोनों बाबुओं ने कागज लिए और फिर फाइल लखनऊ भेजी जाने का हवाला देकर तीन महीने इंतजार करने को कहा। समय बीतने पर जलकल विभाग के कार्यालय के बाहर बुलाकर तीनों को नियुक्ति पत्र दिए और लखनऊ से फाइल आने पर ड्यूटी ज्वाइन कराने की बात कहकर टरका दिया। शक होने पर जब जलकल विभाग जाकर पता किया तो नियुक्ति पत्र फर्जी निकले।
----------------------------------
Post a Comment
0 Comments