आगरा आये "द्रोणाचार्य" बोले, बॉलीवुड में अच्छे लेखकों की कमी

आगरा, 01 मई। धारावाहिक महाभारत में द्रोणाचार्य और चाणक्य में महाअमार्त्य की भूमिका से लोकप्रिय हुए और करीब दो सौ से अधिक फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता सुरेंद्र पाल का कहना है कि बॉलीवुड की फिल्मों में अब अच्छे लेखकों की कमी खल रही है, जिसकी वजह से कई फिल्में फ्लॉप हुईं।
फिल्मों और टीवी सीरियल के अनुभवों के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि फिल्मों के बाद कलाकार खाली हो जाता है, जबकि सीरियल में लगातार काम मिलता रहता है। सुरेन्द्र पाल ने कहा कि वर्तमान में वे स्टार भारत चैनल के सीरियल देवो के देव महादेव में दक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। एमएक्स प्लेयर के सीरियल मेरी डोली, मेरे अंगना में अभिनय कर रहे हैं। दो सौ से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके सुरेंद्र पाल ने कहा कि अब ऐसा कोई रोल नहीं रहा, जिसको करने की इच्छा बाकी हो। 
देश के हालात पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि पुत्र हो तो नरेंद्र मोदी जैसा। योगी की प्रशंसा करते हुए कहा कि योगी आदित्यनाथ ने समाज को सुरक्षित वातावरण दिया है। उत्तर प्रदेश में अपराध को खत्म करने के लिए बुलडोजर अच्छा चल रहा है।
सुरेंद्र पाल यहां एक संस्था द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेने आये थे। समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में योगदान देने वाले बीस लोगों को सम्मानित किया गया।

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments