आगरा में मई की शुरुआत आंधी और बारिश से
बीस मिनट की आंधी ने शहर से लेकर गांवों तक तबाही मचाई
अनेक स्थानों पर विद्युत खम्भे, पेड़ और होर्डिंग्स टूटकर गिरे
हादसों में आधा दर्जन से अधिक घायल, कई क्षेत्रों में विद्युतापूर्ति ठप
आगरा, 01 मई। अप्रैल माह में प्रचंड गर्मी के बाद आज मई माह की शुरुआत आंधी और बारिश से हुई। शाम करीब पांच बजे बीस मिनट की आंधी ने शहर से लेकर गांवों तक तबाही मचाई। दो दर्जन से अधिक विद्युत खम्भे व पेड़ टूटे। कई जगह होर्डिंग उखड़ गए। शहर के कई इलाकों में बिजली गुल हो गई। इस दौरान अलग-अलग हादसों में छह से अधिक लोगों के घायल होने की भी सूचना है।
ताजमहल में बिजली गुल होने से करीब आधे घंटे तक पर्यटकों को प्रवेश नहीं मिला। मिली सूचनाओं के अनुसार, फतेहाबाद में बिजली का पोल गिरने से बाइक सवार घायल हुआ। किरावली में टिनशेड गिरने से युवक जख्मी हो गया। आवास विकास में पेड़ की डाल टूट कर गिरने से एक युवक चोटिल हुआ।
आज सुबह से आसमान में हल्के बादल छाए रहे। शाम पांच बजे धूल के गुबार के साथ 93 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी ने करीब बीस मिनट तांडव मचाया।आगरा छावनी, आवास विकास, सराया ख्वाजा, एमजी रोड सहित कई स्थानों पर होर्डिंग, पेड़ व लोहे के खम्भे उखड़ कर गिर पड़े। चमरौली, रुनकता सहित कई इलाकों में भी बिजली के खंभे टूट गए।
आवास विकास कॉलोनी, सेक्टर-4 के पुलिस चौकी मोड़ पर साइकिल पंक्चर बनाने वाले के खोखे पर पेड़ टूटकर गिर गया। हादसे में एक युवक घायल हुआ। उस वक्त खोखे पर चार-पांच युवक बैठे हुए थे। सेक्टर-12 के शनिदेव मंदिर मोड़ पर होर्डिंग गिरने से वाहन सवार बाल-बाल बच गया। कैंट रेलवे स्टेशन पर लगे यूनीपोल का लोहे का फ्रेम आंधी में टूट कर गिर पड़ा। स्टेशन के बाहर खड़े यात्रियों में भगदड़ मच गई। सराय ख्वाजा में नीम के पेड़ की डाल टूटने से बड़ा हादसा टल गया। खतैना लोहामंडी में बिजली के तार टूटे। चमरौली में 11केवी और रुनकता में एलटी लाइन टूट गई। आंधी से विद्युत आपूर्ति ध्वस्त हो गई। शास्त्रीपुरम स्थित 220 केवी सब स्टेशन से पोषित शहरी विद्युत 13 फीडर घंटों बंद रहे। अनेक क्षेत्रों में रात दस बजे तक भी विद्युतापूर्ति सुचारू नहीं हो सकी थी।
उधर अंधड़ थमा तो बूंदाबांदी शुरू हो गई। कुछ इलाकों में कम समय के लिए तेज बारिश भी हुई। जिससे मौसम खुशगवार हो गया और तापमान में गिरावट आ गई।
Post a Comment
0 Comments